पलवल: जिले के विधायक दीपक मंगला ने कैंप कॉलोनी स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के भवन का 2 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से होने वाले जीर्णोधार का विधिवत शिलान्यास किया. इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, खंड शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह, निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला व पार्षद संजय छाबड़ा मुख्य रुप से मौजूद रहे.
पलवल पिछले काफी समय से जर्जर हालात में चल रहे स्कूल भवन के जीर्णोधार का शिलान्यास विधायक दीपक मंगला ने नारियल फोड़कर किया. इस स्कूल के भवन का निर्माण कार्य 2 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा.
ये भी पढ़े- पानीपत में गर्भपात की दवाइयों की होम डिलीवरी करने वाला शख्स गिरफ्तार
भाजपा विधायक दीपक मंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में पलवल जिले के विकास कार्यों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. भाजपा सरकार में इस क्षेत्र ने विकास की दृष्टि से प्रदेश में अपना अलग स्थान बनाया है.
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि इस स्कूल के बन जाने से पलवल कैम्प के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में और अधिक बेहतर सुविधा मिलेगी. यह स्कूल आगामी डेढ़ वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा और इसमें जमीनी तल के अलावा दो तल और ऊपर बनेंगे, अत्याधुनिक बनाते हुए इसमें विकलांग बच्चों के लिए रैम्प की सुविधा भी उपलब्ध होगी जिससे विकलांग बच्चों को चढ़ने-उतरने में आसानी होगी. इस स्कूल के बन जाने से निश्चित रूप से इस क्षेत्र के बच्चों शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ये भी पढ़े- चंडीगढ़ सांसद किरण खेर को दूरबीन से ढूंढ रही हैं कांग्रेस महिला अध्यक्ष दीपा दूबे
उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जिला में नए मॉडल संस्कृति विद्यालय, कालेज व विश्वविद्यालय बनने से यहां बच्चों को निश्चित रूप से बेहतर शिक्षा का लाभ उठा सकेंगे. उन्होंने बताया कि गत विधानसभा के बजट सत्र में उनकी विशेष मांग पर माननीय शिक्षा मंत्री ने यहां के महाविद्यालयों में पोस्ट ग्रेज्यूट की कक्षाएं भी जल्द आरंभ करने का आश्वासन दिया है.