ETV Bharat / state

Palwal Labor Day Program: सीएम मनोहर लाल ने किए कई बड़े ऐलान, स्कॉलरशिप के लिए 21 हजार तो स्कूटी खरीदने के लिए 50 हजार रुपये देगी सरकार - पलवल में विश्वकर्मा जयंती

Palwal Labor Day Program: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को पलवल में श्रमिक और उनके आश्रितों के लिए कई घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि सरकार श्रमिकों की बेटियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए 50 हजार रुपए देगी. साथ ही औद्योगिक श्रमिकों को साइकिल खरीदने के लिए 5 हजार, महिलाओं को सिलाई मशीन के लिए साढ़े 4 हजार रुपये सरकार की ओर से दिए जाएंगे.

Haryana CM Manohar Lal  in Palwal
पलवल में सीएम मनोहर लाल
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 17, 2023, 6:54 PM IST

Updated : Sep 17, 2023, 8:09 PM IST

पलवल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पलवल में कहा कि आधुनिक युग के निर्माण में श्रमिकों का अहम योगदान रहा है. इसलिए हरियाणा सरकार द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए श्रम कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है. औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संस्थाओं में कार्यरत श्रमिकों व उनके आश्रितों लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: Haryana millet purchase: हरियाणा में 20 सितंबर से शुरू होगी धान व बाजरे की खरीद, 6-7 लाख मीट्रिक टन बाजरा MSP पर खरीदेगी सरकार- कृषि मंत्री

सीएम ने कहा कि श्रमिकों के लिए फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत व यमुनानगर जिलों में 500-500 श्रमिक आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी. इस अवसर पर सीएम ने श्रमिकों की 11 लड़कियों को ई-स्कूटी प्रदान की और विभिन्न श्रेणियों के श्रमिकों को श्रम वीर और श्रम वीरांगना अवार्ड से सम्मानित किया. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि औद्योगिक श्रमिकों के बच्चों को 5 हजार से 16 हजार रुपए तक दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि बढ़ाकर 10 हजार से 21 हजार रुपए की गई है.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय दुधौला के प्रांगण में राज्य स्तरीय श्रमिक दिवस समारोह में जनता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के तत्वाधान में गुरु शिष्य कौशल सम्मान योजना शुरू की जाएगी. इसके तहत प्रदेश के 75 हजार युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षुता प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस कार्यक्रम के लिए 208 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान किया गया है.

  • आज के आधुनिक विकास की मूल जड़ में सबसे ज्यादा योगदान हमारे श्रमिक भाईयों का है और श्रमिक भाईयों के बिना यह प्रत्यक्ष विकास कभी संभव नहीं हो पाता... pic.twitter.com/NsXTdQPDUI

    — Manohar Lal (@mlkhattar) September 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम ने कहा कि भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश को नव निर्माण की दृष्टि से आगे बढ़ाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना से कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें: JP Dalal On Crop Insurance: प्रीमियम भरने के बाद भी फसल बीमा नहीं मिलने वाले किसानों के लिए कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान, जानिए क्या कहा

इसके साथ ही स्थानीय उत्पादों, कला और शिल्प के माध्यम से सदियों पुरानी परंपरा, संस्कृति और विविध विरासत को जीवित और समृद्धि बनाए रखने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय से संबंध रखने वाले लोगों को हुनर निखारने का मौका दिया जाएगा. विश्वकर्मा समुदाय के लोगों को 3 लाख रुपए तक का बिना गारंटी ऋण दिया जाएगा और 15 हजार रुपए तक की टूलकिट भी दी जाएगी.

  • हम श्रमिकों के लिए भगवान श्री विश्वकर्मा जी की प्रेरणा से देश को नवनिर्माण की दृष्टि से आगे बढ़ाने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को हरियाणा की जनता की ओर से जन्मदिन की बधाई... #VishwakarmaJayanti
    #HappyBdayModiJi pic.twitter.com/BZ9gtaFJVL

    — Manohar Lal (@mlkhattar) September 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा श्रमिकों की बेटियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने के लिए 50 हजार रुपये तक का प्रावधान किया गया है. औद्योगिक श्रमिकों को साइकिल खरीदने के लिए दी जाने वाली 3 हजार रुपये की राशि बढ़ाकर 5,000 रुपये की गई है. वहीं, महिला श्रमिकों को सिलाई मशीन खरीदने के लिए दी जाने वाली 3,500 रुपये की राशि बढ़ाकर 4,500 रुपये की गई है.

इसके अलावा, औद्योगिक श्रमिकों के बच्चों को 5,000 रुपये से 16,000 रुपये तक दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि बढ़ाकर 10,000 रुपये से 21,000 रुपये की गई है. क्रोनिक बीमारी से ग्रसित श्रमिकों को आहार हेतु 2,000 रुपये मासिक दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Sirsa Cyclothon Cycle Rally: सिरसा में सीएम ने साइक्लोथॉन साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी, खुद भी साइकिल चलाते नजर आए मुख्यमंत्री मनोहर लाल

पलवल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पलवल में कहा कि आधुनिक युग के निर्माण में श्रमिकों का अहम योगदान रहा है. इसलिए हरियाणा सरकार द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए श्रम कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है. औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संस्थाओं में कार्यरत श्रमिकों व उनके आश्रितों लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: Haryana millet purchase: हरियाणा में 20 सितंबर से शुरू होगी धान व बाजरे की खरीद, 6-7 लाख मीट्रिक टन बाजरा MSP पर खरीदेगी सरकार- कृषि मंत्री

सीएम ने कहा कि श्रमिकों के लिए फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत व यमुनानगर जिलों में 500-500 श्रमिक आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी. इस अवसर पर सीएम ने श्रमिकों की 11 लड़कियों को ई-स्कूटी प्रदान की और विभिन्न श्रेणियों के श्रमिकों को श्रम वीर और श्रम वीरांगना अवार्ड से सम्मानित किया. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि औद्योगिक श्रमिकों के बच्चों को 5 हजार से 16 हजार रुपए तक दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि बढ़ाकर 10 हजार से 21 हजार रुपए की गई है.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय दुधौला के प्रांगण में राज्य स्तरीय श्रमिक दिवस समारोह में जनता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के तत्वाधान में गुरु शिष्य कौशल सम्मान योजना शुरू की जाएगी. इसके तहत प्रदेश के 75 हजार युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षुता प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस कार्यक्रम के लिए 208 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान किया गया है.

  • आज के आधुनिक विकास की मूल जड़ में सबसे ज्यादा योगदान हमारे श्रमिक भाईयों का है और श्रमिक भाईयों के बिना यह प्रत्यक्ष विकास कभी संभव नहीं हो पाता... pic.twitter.com/NsXTdQPDUI

    — Manohar Lal (@mlkhattar) September 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम ने कहा कि भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश को नव निर्माण की दृष्टि से आगे बढ़ाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना से कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें: JP Dalal On Crop Insurance: प्रीमियम भरने के बाद भी फसल बीमा नहीं मिलने वाले किसानों के लिए कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान, जानिए क्या कहा

इसके साथ ही स्थानीय उत्पादों, कला और शिल्प के माध्यम से सदियों पुरानी परंपरा, संस्कृति और विविध विरासत को जीवित और समृद्धि बनाए रखने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय से संबंध रखने वाले लोगों को हुनर निखारने का मौका दिया जाएगा. विश्वकर्मा समुदाय के लोगों को 3 लाख रुपए तक का बिना गारंटी ऋण दिया जाएगा और 15 हजार रुपए तक की टूलकिट भी दी जाएगी.

  • हम श्रमिकों के लिए भगवान श्री विश्वकर्मा जी की प्रेरणा से देश को नवनिर्माण की दृष्टि से आगे बढ़ाने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को हरियाणा की जनता की ओर से जन्मदिन की बधाई... #VishwakarmaJayanti
    #HappyBdayModiJi pic.twitter.com/BZ9gtaFJVL

    — Manohar Lal (@mlkhattar) September 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा श्रमिकों की बेटियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने के लिए 50 हजार रुपये तक का प्रावधान किया गया है. औद्योगिक श्रमिकों को साइकिल खरीदने के लिए दी जाने वाली 3 हजार रुपये की राशि बढ़ाकर 5,000 रुपये की गई है. वहीं, महिला श्रमिकों को सिलाई मशीन खरीदने के लिए दी जाने वाली 3,500 रुपये की राशि बढ़ाकर 4,500 रुपये की गई है.

इसके अलावा, औद्योगिक श्रमिकों के बच्चों को 5,000 रुपये से 16,000 रुपये तक दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि बढ़ाकर 10,000 रुपये से 21,000 रुपये की गई है. क्रोनिक बीमारी से ग्रसित श्रमिकों को आहार हेतु 2,000 रुपये मासिक दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Sirsa Cyclothon Cycle Rally: सिरसा में सीएम ने साइक्लोथॉन साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी, खुद भी साइकिल चलाते नजर आए मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Last Updated : Sep 17, 2023, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.