पलवल: जिले के थाना हसनपुर के गेट पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ हसनपुर के लोगों ने जमकर नारेबाजी की. साथ ही लोगों ने हसनपुर शहर का बाजार भी बंद किया. धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि 3 जनवरी को मुकेश नाम के युवक पर जानलेवा हमला किया गया था. जिसके बाद से उसकी हालात गंभीर बनी हुई है. दूसरी तरफ पुलिस अबतक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई.
लोगों ने आरोप लगाया कि वो पुलिस को आरोपियों के खिलाफ शिकायत दे चुके हैं. पुलिस की ओर से मामला भी दर्ज किया गया है, लेकिन अब तक एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किया गया है. साथ ही लोगों ने पुलिस पर आरोपियों की ही मदद करने का आरोप लगाया.
वहीं हसनपुर के सरपंच संदीप मंगला ने कहा कि वो लोगों के साथ है, क्योंकि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. आरोपियों के खिलाफ पहले भी हसनपुर और होडल थाने में मामले दर्ज हैं, लेकिन अबतक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
ये भी पढ़िए: आज अमित शाह से मिलेंगे सीएम और डिप्टी सीएम, जेजेपी विधायक भी दिल्ली बुलाए गए!
इस मामले में डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि लोगों को समझाया जा रहा है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आरोपी अभी फरार हैं और पुलिस की लगातार दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.