पलवलः कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में रबी की फसलों की खरीद जारी है. प्रदेश सरकार के आदेश पर अनाज मंडियों में 15 अप्रैल से सरसों और 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद चल रही है.
दूसरे राज्यों से अनाज आने पर रोक
पहले हरियाणा की कई मंडियों में यूपी के किसानों का भी अनाज आता था. जिसमें पलवल जिले की सभी मंडियों में यूपी के किसान अपनी फसल बेचते थे. लेकिन इस बार सरकार ने हरियाणा की मंडियों में दूसरे राज्यों से आने वाले अनाज पर रोक लगा दी है.
जिले के सभी बॉर्डर सील
इसी के चलते पलवल में जिला उपायुक्त नरेश नरवाल और पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत के निर्देश पर जिले के साथ लगी हरियाणा - यूपी की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. जिले के सभी नाकों पर पुलिस की टीम तैनात है ताकि यूपी का अनाज हरियाणा में ना आ सके.
ये भी पढ़ेंः- निलांबरी जगदाले EXCLUSIVE: इसी कोरोना वॉरियर पर है चंडीगढ़ की सुरक्षा का जिम्मा