पलवल: जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए यमुना नदी के साथ लगते गांव रहीमपुर, अच्छेजा, इंद्रानगर का दौरा किया. सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता एसपी गर्ग ने बताया कि मानसून के दौरान यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण यमुना से सटे गांवों में जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है.
जिसको देखते हुए उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इन क्षेत्रों में मिट्टी डालकर रास्ते ऊंचे करने के निर्देश दिए हैं. ताकि बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या पैदा ना हो. उन्होंने यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने से पहले सभी इंतजाम पूरे करने के निर्देश दिए हैं. ताकि क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.
बता दें कि पलवल उपायुक्त नरेश नरवाल ने यमुना नदी के साथ लगते हुए गांवों का दौरा कर यमुना नदी में जलस्तर की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता एसपी गर्ग, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोड़ा, तहसीलदार रोहताश भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़िए: अनलॉक हरियाणा: मैक्सी कैब और ऑटो रिक्शा चलाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी
बता दें कि हर साल बारिश के मौसम में यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने से आस-पास के क्षेत्रों में जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है. जिसको देखते हुए जिला उपायुक्त ने यमुना नदी के साथ लगते गांव रहीमपुर, अच्छेजा, इंद्रानगर का दौरा कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को इन क्षेत्रों में मिट्टी डालकर रास्ते ऊंचे करने के निर्देश दिए हैं. ताकि क्षेत्र के लोगों को बारिश के मौसम में परेशानी का सामना ना करना पड़े.