पलवल: हरियाणा के जिला पलवल में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है. मायके वालों का आरोप है कि दहेज में गाड़ी की मांग पूरी ना होने की वजह से उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने पति सहित 5 लोगों के खिलाफ दहेज और हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंपा गया.
ये भी पढ़ें: Fraud With Palwal Policeman: पलवल में पुलिसकर्मी को ब्लैकमेल कर महिला ने ठगे 5 लाख, सोशल मीडिया के जरिए की थी दोस्ती
जांच अधिकारी जोगिंदर सिंह के मुताबिक, जिला मथुरा (यूपी) के फालैन गांव निवासी वासुदेव ने शिकायत में कहा है कि उसने अपनी बेटी राधिका की शादी 22 फरवरी 2023 को रायदासका गांव निवासी राकेश के साथ की थी. शादी के कुछ दिन बाद ही राधिका का पति राकेश, जेठ देवेंद्र, जेठानी, देवर मोनू व ससुर जीवन दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगे. आरोप है कि मृत राधिका को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. उसके साथ मारपीट की जाती थी.
पीड़ित पिता ने शिकायत में बताया कि राधिका के ससुराल वालों को कई बार समझाया भी था. लेकिन वो लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. पीड़ित ने बताया कि 11 सितंबर की शाम को करीब 6 बजे राधिका के ससुर जीवन का फोन उनके पास आया. उन्होंने कहा कि राकेश, राधिका की जेठानी व राधिका के बीच झगड़ा हो रहा है. इसके करीब 20 मिनट बाद ही राधिका के पति राकेश का फोन आ गया. राकेश ने फोन पर कहा कि अगर तुम्हें अपनी लड़की का मुंह देखना है तो तुरंत आ जाओ. जिसके बाद पीड़ित अपनी पत्नी के साथ गांव रायदासका पलवल पहुंचा.
वहां पता चला कि उनकी बेटी राधिका को अस्पताल लेकर गए हैं. जहां राकेश ने बताया कि राधिका ने आत्महत्या कर ली है. पीड़ित ने शिकायत में बताया है कि उसकी बेटी राधिका के ससुराल पक्ष ने मिलकर दहेज की मांग पूरी न होने के चलते राधिका की हत्या कर दी है.
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.