पलवल: क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए बदमाशों ने मुंडकटी क्षेत्र में एक ट्रक के चालक और परिचालक को बंधक बनाकर लूटपाट की थी. आरोपियों को रिमांड पर लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के बाकी साथी अभी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर की रात को होड़ल मंडी से दिल्ली जाते समय अनाज से भरे ट्रक को कार सवार बदमाशों ने सेवली गांव का पास रोककर लूट की थी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाशों ने पहले ट्रक के चालक और परिचालक को बंधक बनाया और फिर सारा अनाज लूटकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत मिलने के बाद सीआईए इंचार्ज अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम ने साइबर सैल की मदद से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: महेंद्रगढ़: नारनौल में सीआईए ने डकैती की योजना बनाते पांच बदमाशों को पकड़ा
पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है. उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों से वारदात में प्रयोग हथियार, कार और लूटे गए ट्रक और माल को बरामद किया जाएगा और उनके बाकी साथियों के बारे में पता लगाया जाएगा.