पलवल: शहर के पुराना जीटी रोड सहित मुख्य बाजार और राजमार्ग सहित शहर के अन्य रास्ते अतिक्रमण से लगने वाले जाम की समस्या से जूझ रहे हैं. जिला उपायुक्त के निर्देश पर ही नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी डॉ. विजयपाल यादव, एक्सइएन सतपाल तथा परिषद अभियंता की देखरेख में नगर परिषद का दस्ता अतिक्रमण हटाने के लिए पुराना जीटी रोड पर गया.
अतिक्रमणकारियों के काटे चालान
पीर की गली और बाल भवन के पास से अतिक्रमण हटाते हुए और चालान करते हुए परिषद की टीम मीनार गेट पर पहुंची. मीनार गेट के पास दुकानों के बाहर फैले सामान को परिषद के दस्ते ने अपने साथ लाए ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरना शुरू कर दिया. साथ ही कई दुकानदारों के चालान भी किए.
रेहड़ीवालों के पक्ष में पूर्व विधायक
इसी बीच फल की एक रेहड़ी को हटाते रेहड़ी पलट गई. जिस पर रेहड़ी वालों तथा दुकानदारों की परिषद के अधिकारियों से कहासुनी शुरू हो गई. इसी बीच पलवल से पूर्व विधायक सुभाष चौधरी भी मौके पर पहुंच गए. सुभाष चौधरी ने मौके पर पहुंच कर परिषद कर्मियों को लताड़ा और कहा कि बिना किसी व्यवस्था के किए रेहड़ियों को हटाया जा रहा है, जो ठीक नहीं है.
नगर परिषद की टीम के साथ धक्का-मुक्की
बात कहासुनी से बढ़ते हुए धक्का-मुक्की तक पहुंच गई तथा लोगों के विरोध को देखते हुए परिषद की टीम वापस लौट गई. हालांकि बीच में थाना प्रभारी राजेश कुमार भी मौके पर पहुंचे, लेकिन वे कुछ पल के बाद वे वहां से वापस निकल गए तथा रेहड़ी वाले लोग काफी देर तक नगर परिषद के कर्मचारियों का विरोध करते रहे.
रेहड़ीवालों के काटे चालान
रेहड़ी लगाने वाले एक युवक ने बताया कि नगर परिषद के कर्मचारियों ने जबरन उनका 5 हजार रुपये का चालान काट दिया और पैसे मांगने लगे हमने कहा कि वो गरीब आदमी हैं, पांच हजार रुपये कहां ले लाएं जिसके बाद उन्होंने हमारी रेहड़ी को पलट दिया और जबरन रेहड़ी को उठाकर ले जाने लगे.
पूर्व विधायक और भतीजे पर बदसलूकी के आरोप
पूर्व विधायक सुभाष चौधरी ने कहा कि परिषद की टीम लोगों के साथ बदसलूकी कर रही थी. परिषद के कार्यकारी अधिकारी का व्यवहार लोगों के प्रति ठीक नहीं था. अगर परिषद को कोई कार्रवाई करनी थी तो पहले नोटिस दिया जाना चाहिए था तथा रेहड़ी-पटरी वालों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए.
पूर्व विधायक पर दर्ज केस
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी व अतिक्रमण हटाने गए दस्ते में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहर थाना पुलिस को पूर्व विधायक सुभाष चौधरी और उनके भतीजे मयंक चौधरी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने तथा लोगों को हमले के लिए भड़काने की शिकायत दी है. शिकायत की प्रति उपायुक्त नरेश नरवाल, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनियां तथा एसडीएम जितेंद्र कुमार को भी दी गई है.
ये भी पढे़ं:- करनाल: प्रदेश के पहले लालडोरा मुक्त गांव में पहुंचेंगे सीएम और डिप्टी सीएम, ये है कार्यक्रम
शिकायत में कहा गया है कि परिषद का दस्ता अतिक्रमण हटाने के लिए मीनार गेट पर पहुंचा, जहां एक रेहड़ी वाले ने चालान खुद अपनी रेहड़ी पलट दी तथा शोर-शराबा शुरू कर दिया. एक रेहड़ी वाले ने सुभाष चौधरी को फोन कर दिया, जिस पर सुभाष चौधरी मौके पर पहुंच गए.
चौधरी के उकसाने पर उनके साथ आए मयंक चौधरी तथा कुछ अन्य लोगों ने पथराव और मारपीट शुरू कर दी, जिसमें दो ट्रेक्टर चालक जगत और नरेंद्र जख्मी हो गए. वहीं पुलिस का कहना है कि नामजद सहित कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है जिस पर जांच चल रही है.