ETV Bharat / state

पलवल में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 4, 2022, 5:35 PM IST

Palwal Crime News: पलवल जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि बदमाश पुलिस को भी निशाना बनाने से नहीं चूकते. अब देर रात पलवल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई.

encounter in palwal
encounter in palwal

पलवल: लघु सचिवालय के निकट देर रात पुलिस व कार सवार बदमाशों में मुठभेड़ (encounter in palwal) हुई. मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसमें कई पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे. वहीं जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसे उपचार के लिए पलवल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मौके से तीन बदमाशों को काबू कर लिया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया. डीएसपी शिव अर्चन शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को करीब 10 बजे कैंप थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कैलाश चद्र भड़ाना व सब इंस्पेक्टर लक्ष्मीनारायण के साथ रात्रि गश्त पर थे.

असावटा फाटक के समीप उन्हें एक ऑल्टो कार में बैठे चार युवक दिखाई दिए. कार के अगली नंबर प्लेट पर सरपंच लिखा था. शक होने पर पुलिस ने कार सवार युवकों को रुकने का इशारा किया तो युवकों ने कार को गांव कुसलीपुर की तरफ दौड़ा दिया. इसके बाद सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर विश्व गौरव व किठवाड़ी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रीतम सिंह को मामले की सूचना देकर नाकेबंदी करने के लिए कहा गया. लघु सचिवालय के निकट रहराना रोड़ पर पुलिस ने नाकेबंदी कर दी. नाका को देखकर बदमाशों ने कार रोककर सीधी पुलिस पर गोली चला दी जो कि कैंप थाना प्रभारी की गाड़ी की बाई तरफ की खिड़की में लगी.

encounter in palwal
अस्पताल में भर्ती घायल बदमाश

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने नीचे की तरफ तीन गोलियां चलाईं और तीन बदमाशों को काबू कर लिया. उसी दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जबकि एक बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. काबू किए गए बदमाशों में होडल के गांव बेढा पट्टी निवासी राहुल के हाथ में देसी कट्टा बरामद हुआ, जिसे खोलकर देखने पर एक जिंदा कारतूस मिला. इसके अलावा गांव ताराका निवासी दिनेश व डीग निवासी कपिल को भी काबू किया, जबकि गांव डीग निवासी पवन फरार हो गया. पुलिस ने घायल राहुल को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें- Rohtak Crime News: हत्या के आरोप में संदीप उर्फ टिंडा गिरफ्तार, मिली तीन दिन की पुलिस रिमांड

डीएसपी शिव अर्चन शर्मा ने बताया कि पकड़े गए बदमाश हत्या के प्रयास, लूटपाट, एससी-एसटी एक्ट, आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामलों में वांछित थे. हर एक बदमाशों पर विभिन्न थानों में पांच-छह मुकदमें दर्ज हैं. पिछले दिनों बदमाशों ने गांव ताराका के सरपंच के हाथ-पैर तोड़ दिए थे. बदमाशों ने दहशत बनाने के लिए सरपंच की पिटाई की वीडियो बनाकर वायरल भी की थी. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पलवल: लघु सचिवालय के निकट देर रात पुलिस व कार सवार बदमाशों में मुठभेड़ (encounter in palwal) हुई. मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसमें कई पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे. वहीं जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसे उपचार के लिए पलवल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मौके से तीन बदमाशों को काबू कर लिया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया. डीएसपी शिव अर्चन शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को करीब 10 बजे कैंप थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कैलाश चद्र भड़ाना व सब इंस्पेक्टर लक्ष्मीनारायण के साथ रात्रि गश्त पर थे.

असावटा फाटक के समीप उन्हें एक ऑल्टो कार में बैठे चार युवक दिखाई दिए. कार के अगली नंबर प्लेट पर सरपंच लिखा था. शक होने पर पुलिस ने कार सवार युवकों को रुकने का इशारा किया तो युवकों ने कार को गांव कुसलीपुर की तरफ दौड़ा दिया. इसके बाद सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर विश्व गौरव व किठवाड़ी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रीतम सिंह को मामले की सूचना देकर नाकेबंदी करने के लिए कहा गया. लघु सचिवालय के निकट रहराना रोड़ पर पुलिस ने नाकेबंदी कर दी. नाका को देखकर बदमाशों ने कार रोककर सीधी पुलिस पर गोली चला दी जो कि कैंप थाना प्रभारी की गाड़ी की बाई तरफ की खिड़की में लगी.

encounter in palwal
अस्पताल में भर्ती घायल बदमाश

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने नीचे की तरफ तीन गोलियां चलाईं और तीन बदमाशों को काबू कर लिया. उसी दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जबकि एक बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. काबू किए गए बदमाशों में होडल के गांव बेढा पट्टी निवासी राहुल के हाथ में देसी कट्टा बरामद हुआ, जिसे खोलकर देखने पर एक जिंदा कारतूस मिला. इसके अलावा गांव ताराका निवासी दिनेश व डीग निवासी कपिल को भी काबू किया, जबकि गांव डीग निवासी पवन फरार हो गया. पुलिस ने घायल राहुल को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें- Rohtak Crime News: हत्या के आरोप में संदीप उर्फ टिंडा गिरफ्तार, मिली तीन दिन की पुलिस रिमांड

डीएसपी शिव अर्चन शर्मा ने बताया कि पकड़े गए बदमाश हत्या के प्रयास, लूटपाट, एससी-एसटी एक्ट, आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामलों में वांछित थे. हर एक बदमाशों पर विभिन्न थानों में पांच-छह मुकदमें दर्ज हैं. पिछले दिनों बदमाशों ने गांव ताराका के सरपंच के हाथ-पैर तोड़ दिए थे. बदमाशों ने दहशत बनाने के लिए सरपंच की पिटाई की वीडियो बनाकर वायरल भी की थी. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.