पलवल: हरियाणा के पलवल जिले में दो दिन पहले नेशनल लेवल की महिला बॉक्सिंग कोच के साथ कार सवार युवकों द्वारा अभद्र व्यवहार और लूटपाट (Palwal Female Boxing Coach Assault) की गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. दो आरोपी फिलहाल फरार हैं. इस मामले में पीड़ित महिला बॉक्सिंग कोच ने पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की शिनाख्त कर ली है. बता दें कि महिला ने अपनी शिकायत में आरोपियों के खिलाफ अभद्र व्यवहार, अश्लील इशारे, लूट और मारपीट का मामला दर्ज कराया था.
पलवल सीआईए इंचार्ज विश्व गौरव ने बताया कि एक बॉक्सिंग महिला कोच और उसकी बहन के साथ 10 नवंबर 2021 को तीन कार सवार युवकों द्वारा अभद्र व्यवहार, अश्लील इशारे कर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की शिकायत मिली थी. महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि बाबा फॉर्म हाउस के पास उनकी देवा बॉक्सिंग क्लब है. पीड़िता इस बॉक्सिंग क्लब की मालकिन है. उनके इस क्लब में लगभग 100 बच्चे बॉक्सिंग की तैयारी करने के लिए आते हैं. 10 नवम्बर की रात सवा आठ बजे पीड़िता अपनी चचेरी बहन के साथ कार में सवार होकर घर की तरफ आ रही थी.
ये भी पढ़ें यमुनानगरः महिला के साथ मारपीट और दुष्कर्म की कोशिश के मामले में जांच के लिए पहुंची महिला आयोग की टीम
एक ढ़ाबे के पास पहुंची तो सामने से एक होंडा सिटी कार आकर रुकी. इस कार में दो युवक सवार थे. दोनों युवक पीड़िता की तरफ अश्लील इशारे करने लगे. पीड़िता ने दोनों युवकों को नजर अंदाज कर दिया, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और कार से उतरकर आए. फिर जबरन कार की खिड़की को खोलने लगे. पीड़िता ने अपनी कार की खिड़कियों को अंदर से लॉक किया हुआ था. जब खिड़की नहीं खुली तो एक युवक ने बीयर की बोतल से कार के सामने वाले शीशे पर हमला कर दिया. दूसरे युवक ने ईंट से हमला कर ड्राइवर साइड का शीशा तोड़ दिया.
इसके बाद दोनों युवकों ने पीड़िता के साथ गाली-गलौच कर मारपीट की. इस दौरान उन्होंने पीड़िता के गले से सोने की चेन को लूट लिया. उसी दौरान वहां पर एक तीसरा युवक और आ गया जिसने उन दोनों युवकों का साथ दिया और कहा कि मेरा नाम पंकज ठाकुर है. अगर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की जान से मार दिया जाएगा. पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
ये भी पढ़ें : 14 दिन की न्यायिक हिरासत में आईडी होमगार्ड हेमंत कलसन, महिला के साथ मारपीट का आरोप
सीआईए इंचार्ज ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक आरोपी थाना क्षेत्र में मौजूद है जोकि कहीं बाहर जाने की फिराक में है. सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पंकज ठाकुर बताया जो कि पलवल का ही रहने वाला है. आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बाकी दो आरोपी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App