नूंह: अपराध शाखा ने लूट के मामले में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बदमाश 11 वर्षों से फरार चल रहा था. जिसके ऊपर पुलिस ने 5 हजार का ईनाम रखा हुआ था. हाल ही में गुप्त सूचना के बाद बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध हथियार भी बरामद किया है.
डीएसपी सुरेंद्र सिंह तावडू ने बताया कि अपराध शाखा नूंह ने गुप्त सूचना के बाद टीम का गठन कर जुबेर पुत्र सरफुद्दीन निवासी मीठाका को अवैध हथियार और एक जिंदा कारतूस के साथ काबू किया है. पुलिस ने बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पलवल, रेवाड़ी और राजस्थान में लूट का मामला दर्ज है. अपराधी को पकड़ने के लिए लगभग 11 वर्षों से प्रयास किया जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी का कोरोना टेस्ट कराया है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आरोप को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हाथरस गैंगरेप : एसआईटी का गठन, पीएम ने सीएम योगी से की बात