पलवल: विधायक दीपक मंगला ने आज अमृत योजना के अंतर्गत असावटा रोड से जवाहर नगर तक सीवरेज और मुख्य रास्ते के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस अवसर पर नगर परिषद की चेयरपर्सन इंदु भारद्वाज और नगर परिषद की उपाध्यक्ष आशा पोसवाल भी मौजूद थी.
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि करीब 60 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया गया. इस निर्माण कार्य को पूरा होने से स्थानीय लोगों को बड़ी सहुलियत होगी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते विकास कार्य बंद हो गए थे, लेकिन अब धीरे-धीरे विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है.
ये भी पढे़ं- हरियाणा को GST कंपनसेशन फंड से मिली 761 करोड़ की पहली किस्त
पलवल के सभी वार्डों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को तय समय सीमा के भीतर किया जाएगा. दीपक मंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में पलवल जिले में विकास कार्य किए जा रहे हैं. सीवरेज और रास्तों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जा रहा है.