पलवल: विधायक दीपक मंगला ने बुधवार को खादर क्षेत्र के गांव शेखपुर,नंगलिया,खेड़ली,पहरूका,भोलड़ा में एक करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि खादर क्षेत्र के गांवों में कच्चे रास्तों को पक्का करने,चौपाल का निर्माण करने के विकास कार्यों को गति प्रदान की गई है.
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को पूरा होने से क्षेत्र को लोगों को सुविधा होगी. मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कुशल नेतृत्व में विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए पर्याप्त धनराशी उपलब्ध करवाई जा रही है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में बिना किसी भेदभाव के सबका साथ-सबका विकास नीति के आधार पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. पलवल विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के स्तर में सुधार करने के लिए संस्कृत मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं. गांव दुधौला में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय खोलने का काम सरकार द्वारा किया गया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में दौड़ेगी दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन, पीएम कल दिखाएंगे हरी झंडी
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर की सरकार में जितना विकास इस क्षेत्र का हो रहा है. उतना कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि सरकार दिल खोलकर विकास कार्यों के लिए धनराशी दे रही है.