पलवल: लघु सचिवालय में परिवार पहचान पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत की. इस दौरान राज्य मंत्री ने लोगों को परिवार पहचान पत्र वितरित किए.
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में अनेकों योजनाओं को लागू कर जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र उपलब्ध होने से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा.
पलवल जिले में परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य 90 प्रतिशत पूरा हो गया है. शेष 10 प्रतिशत कार्य भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि जिन्होंने अभी तक अपना परिवार पहचान-पत्र नही बनवाया है वे अपने नजदीकी सीएससी केन्द्र पर जाकर परिवार पहचान-पत्र बनवा ले. ताकि भविष्य में सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ आसानी से मिल सके.
उन्होंने कहा कि परिवार के मुखिया को अपने परिवार के पूरे विवरण के साथ फॉर्म पर अपने हस्ताक्षर के साथ अटल सेवा केंद्र और अंत्योदय सेवा केंद्र में जमा करना होगा. जिसे संबंधित विभाग द्वारा अपडेट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार पहचान-पत्र योजना प्रदेश सरकार की एक अनूठी पहल है. ये योजना सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों में से एक है. समाज के वंचित क्षेत्रों के भविष्य को सुरक्षित करने और जीवन को सुनिश्चित करके सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
ये भी पढ़ें: सुशांत मामला : नीतीश ने की सीबीआई जांच की सिफारिश, ईडी की जांच शुरू
उन्होंने कहा कि परिवार पहचान-पत्र प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए ये सुनिश्चित करेगा कि सभी लाभार्थियों को राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की सेवाओं और योजनाओं का लाभ मिले. परिवार पहचान-पत्र से भ्रष्टाचार को कम करने में भी मदद मिलेगी. वहीं इस अवसर पर पलवल के विधायक दीपक मंगला, होडल विधायक जगदीश नायर, हथीन विधायक प्रवीन डागर भी मौजूद रहे.