पलवल: गदपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले गांव में 26 वर्षीय नवविवाहिता की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या का आरोप मृतका के ससुराल वालों पर लगा है. आरोपी है कि दहेज में कार ना मिलने पर ये हत्या (dowry murder in palwal) की गई है. पुलिस ने मामले में मृतका के पिता की शिकायत पर छह नामजद लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर उमेद सिंह ने बताया कि अलावलपुर गांव निवासी ओमप्रकाश ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी बेटी शीतल की शादी 21 मई 2021 को सहराला गांव निवासी धीरज के साथ की थी. शादी में यथा संभव दान-दहेज भी दिया था, लेकिन शीतल के ससुराल पक्ष के लोग उस दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और शादी के बाद से ही तरह-तरह की मांग कर प्रताड़ित करने लगे.
ये भी पढ़ें- वर पक्ष ने फेरों से पहले की अल्टो कार और ढाई लाख रुपये नकद देने की मांग, वापस लौटी बारात
दहेज में वो बार-बार कार की मांग करते थे. दहेज लाने में असमर्थता जताने पर शीतल के साथ कई बार मारपीट भी की गई, लेकिन वह घर बसाने की वजह से चुप रही. गत 6 मार्च को पति धीरज, सास सतन, जेठानी वन्दना, फुफा ससुर समय सिंह, जेठ भूपसिंह व ससुर किशन लाल ने पीट-पीटकर शीतल को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP