पलवल: आज देश के हर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के भाव आसमान छू रहे हैं. इसको लेकर लोगों का जीना दूभर हो रहा है. वहीं इसके साथ-साथ रसोई गैस के दामों में की गई बढ़ोतरी से भी लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, लेकिन जब केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने ये कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम मार्केट पर निर्भर करते हैं, क्योंकि सरकार ने ये चीजें मार्केट पर छोड़ दी है.
'सरकार का कोई लेना-देना नहीं है'
केंद्रीय मंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तेल उत्पादक देश को कम निकालते हैं तो उस समय हर देश में इसके दाम बढ़ने शुरू हो जाते हैं और जब तेल उत्पादक देश ज्यादा मात्रा में तेल निकालते हैं तो दाम घटने शुरू हो जाते हैं.
ये भी पढे़ं- कुरुक्षेत्र: पूर्व कृषि मंत्री के बेटे जसतेज सिंह संधू पर चली गोलियां, बाल-बाल बचे
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि डीजल और पेट्रोल के दाम मार्केट पर निर्भर करते हैं. कुछ दिन पहले भी ऐसा ही हुआ था, जब डीजल पेट्रोल के दाम बढ़े थे, तो उस समय 7 से 8 रुपये सस्ते भी हुए थे. उन्होंने कहा कि इसमें सरकार का कोई लेना-देना नहीं है. बता दें, बीते दिनों सीएम मनोहर लाल भी ऐसा ही बयान देकर पल्ला झाड़ते दिखाई दिए थे. उन्होंने तो ये कहा था कि पेट्रोल-डीजल के रेट इतने ज्यादा भी नहीं बढ़े हैं.
ये भी पढे़ं- हरियाणा सीएम मनोहर लाल बोले- बहुत ज्यादा नहीं बढ़े पेट्रोल के दाम, जनता के जेब से निकला पैसा जनता के हित में लगता है