ETV Bharat / state

कारगिल विजय दिवस: देश के लिए शहीद हुए जवानों को किया गया याद, इस तरह से दी गई श्रद्धांजलि - हरियाणा कारगिल विजय दिवस शहीदों को श्रद्धांजलि

हर साल 26 जुलाई को (Kargil Vijay Diwas) के दिन कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को पूरा देश अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि देता है. इस युद्ध में अकेले हरियाणा से सबसे जवान शहीद हुए थे जिन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

PALWAL KARGIL VIJAY DIWAS CELEBRATED
कारगिल विजय दिवस: देश के लिए शहीद हुए जवानों को किया गया याद, इस तरह से दी गई श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 8:05 PM IST

पलवल: कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) हमारी सशस्त्र सेना की निडरता, दृढसंकल्प और असाधारण वीरता का प्रतीक है. जिन जवानों के बलिदान की बदौलत हमने कारगिल युद्ध जीता था, वो सशस्त्र बलों के लिए हमेशा प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे. कारगिल विजय दिवस 2021 के मौके पर हर देशवासी कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है. 1999 में हुए इस कारगिल युद्ध में पाकिस्तान से लोहा लेते हुए भारत के कुल 527 जवानों ने अपने प्राणों की आहुती देदी थी. तो वहीं अकेले हरियाणा से 74 जवान शहीद हुए थे.

वहीं आपको जानकर गर्व महसूस होगा की देश के लिए सबसे कम उम्र में शहीद होने वाला जवान प्रदेश के अंबाला जिले से ही था. जिले के गांव कांसापुर के रहने वाले मंजीत सिंह ने 17 साल की उम्र में इंडियन आर्मी ज्वाइन की थी और डेढ़ साल बाद शहीद हो गए थे. इन जवानों की बहादुरी को पूरा देश आज सलाम करता है और इन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए देशभर में कार्यकर्म आयोजित किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस: रोजाना 22 किलोमीटर दौड़ लगाकर शहीदों को याद कर रहा हरियाणा का ये धावक

पलवल में भी कारगिल विजय दिवस के मौके पर भारत स्काउट एंड गाइड के प्रमुख सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 124 यूनिट रक्त एकत्रित करके कारगिल युद्ध में साहस और वीरता का परिचय देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा भूमि सुधार विकास निगम के अध्यक्ष वो स्थानीय विधायक होडल से जगदीश नायर रहे. जबकि अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने की.

पलवल: कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) हमारी सशस्त्र सेना की निडरता, दृढसंकल्प और असाधारण वीरता का प्रतीक है. जिन जवानों के बलिदान की बदौलत हमने कारगिल युद्ध जीता था, वो सशस्त्र बलों के लिए हमेशा प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे. कारगिल विजय दिवस 2021 के मौके पर हर देशवासी कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है. 1999 में हुए इस कारगिल युद्ध में पाकिस्तान से लोहा लेते हुए भारत के कुल 527 जवानों ने अपने प्राणों की आहुती देदी थी. तो वहीं अकेले हरियाणा से 74 जवान शहीद हुए थे.

वहीं आपको जानकर गर्व महसूस होगा की देश के लिए सबसे कम उम्र में शहीद होने वाला जवान प्रदेश के अंबाला जिले से ही था. जिले के गांव कांसापुर के रहने वाले मंजीत सिंह ने 17 साल की उम्र में इंडियन आर्मी ज्वाइन की थी और डेढ़ साल बाद शहीद हो गए थे. इन जवानों की बहादुरी को पूरा देश आज सलाम करता है और इन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए देशभर में कार्यकर्म आयोजित किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस: रोजाना 22 किलोमीटर दौड़ लगाकर शहीदों को याद कर रहा हरियाणा का ये धावक

पलवल में भी कारगिल विजय दिवस के मौके पर भारत स्काउट एंड गाइड के प्रमुख सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 124 यूनिट रक्त एकत्रित करके कारगिल युद्ध में साहस और वीरता का परिचय देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा भूमि सुधार विकास निगम के अध्यक्ष वो स्थानीय विधायक होडल से जगदीश नायर रहे. जबकि अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.