ETV Bharat / state

वोटर कार्ड मांगने पर बिफरे करण दलाल, बोले- नियम हम बनाते हैं..हमें न सिखाओ

पलवल में मतदान के दौरान स्थानीय विधायक करण सिंह दलाल की पोलिंग अधिकारी के साथ तू-तू मैं-मैं हो गई. वजह ये थी कि पोलिंग अधिकारी ने विधायक करण सिंह दलाल से असली वोटर कार्ड मांग लिया था. जिसके बाद विधायक तैश में आ गए.

करण सिंह दलाल, विधायक, पलवल
author img

By

Published : May 12, 2019, 5:02 PM IST

पलवल: प्रदेश में रविवार को 10 सीटों के लिए वोटिंग हुई. इस दौरान कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल ने पलवल के पीडब्ल्यूडी कार्यालय स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया. बता दें कि वोट‌िंग के दौरान असली आईडी मांगने पर कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल भड़क गए और विधायक करण दलाल ने पोलिंग अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पोलिंग अधिकारी वोटर आईडी के नाम पर वोटरों को बेवजह परेशान कर रहे हैं.

करण सिंह दलाल और पोलिंग अधिकारी में हुई भैस, देखें वीडियो

'पोलिंग अधिकारी धीमी गति से कार्य कर रहे हैं'
कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल ने मतदान करने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर पोलिंग अधिकारी धीमी गति से काम कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि इस बार पोलिंग अधिकारियों को ठीक प्रशिक्षण नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि पोलिंग अधिकारी मतदाताओं को वोटर आईडी दिखाने के नाम पर परेशान कर रहे हैं. विधायक होने के बावजूद उनसे भी वोटर आईडी मांगी गई.

जबकि उन्होंने जो पर्ची दिखाई उसका मिलान मतदाता सूची से ठीक प्रकार से हो रहा था. उसके बावजूद भी पोलिंग अधिकारी असली वोटर आईडी दिखाने की जिद करने लगी. उन्होंने कहा कि वोटर आईडी दिखाने की आवश्यकता जब पड़ती है अगर किसी व्यक्ति पर कोई संदेह हो.

करण सिंह दलाल, विधायक, पलवल

मुझसे वोटर कार्ड मांगना अनुचित है- करण सिंह दलाल
उन्होंने कहा कि वो पलवल जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. ऐसे में उनसे वोटर आईडी मांगना अनुचित है. विधायक करण सिंह दलाल ने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस का कड़ा मुकाबला है. गांव और शहरी क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को वोट मिल रहे हैं.

पलवल: प्रदेश में रविवार को 10 सीटों के लिए वोटिंग हुई. इस दौरान कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल ने पलवल के पीडब्ल्यूडी कार्यालय स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया. बता दें कि वोट‌िंग के दौरान असली आईडी मांगने पर कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल भड़क गए और विधायक करण दलाल ने पोलिंग अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पोलिंग अधिकारी वोटर आईडी के नाम पर वोटरों को बेवजह परेशान कर रहे हैं.

करण सिंह दलाल और पोलिंग अधिकारी में हुई भैस, देखें वीडियो

'पोलिंग अधिकारी धीमी गति से कार्य कर रहे हैं'
कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल ने मतदान करने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर पोलिंग अधिकारी धीमी गति से काम कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि इस बार पोलिंग अधिकारियों को ठीक प्रशिक्षण नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि पोलिंग अधिकारी मतदाताओं को वोटर आईडी दिखाने के नाम पर परेशान कर रहे हैं. विधायक होने के बावजूद उनसे भी वोटर आईडी मांगी गई.

जबकि उन्होंने जो पर्ची दिखाई उसका मिलान मतदाता सूची से ठीक प्रकार से हो रहा था. उसके बावजूद भी पोलिंग अधिकारी असली वोटर आईडी दिखाने की जिद करने लगी. उन्होंने कहा कि वोटर आईडी दिखाने की आवश्यकता जब पड़ती है अगर किसी व्यक्ति पर कोई संदेह हो.

करण सिंह दलाल, विधायक, पलवल

मुझसे वोटर कार्ड मांगना अनुचित है- करण सिंह दलाल
उन्होंने कहा कि वो पलवल जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. ऐसे में उनसे वोटर आईडी मांगना अनुचित है. विधायक करण सिंह दलाल ने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस का कड़ा मुकाबला है. गांव और शहरी क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को वोट मिल रहे हैं.


स्लग : वोटिंग के दौरान असली आईडी मांगने पर कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल भडक़े, पोलिंग अधिकारी से कहा कानून हमी बनाते है  


Download link 
https://we.tl/t-vtoqoh2JPY  


एकंर : पलवल, कांग्रेस विधायक करण सिहं दलाल ने पलवल के पीडब्ल्यूडी कार्यालय स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। वोट‌िंग के दौरान असली आईडी मांगने पर कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल भड़क गये और विधायक करण सिहं दलाल ने पोलिंग अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पोलिंग अधिकारी वोटर आईडी के नाम पर वोटरों को बेवजह परेशान कर रहे हैं। वहीं हैफेड के चेयरमैन सुभाष कत्याल ने सीनियर सैकिंडरी स्कूल के बूथ नंबर 75 पर मतदान किया। चेयरमैन सुभाष कत्याल ने कहा कि लोग मोदी के नाम पर वोट दे रहे है। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर की जीत पक्की है। 

वीओं : कांग्रेस विधायक करण सिहं दलाल ने मतदान करने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर पोलिंग अधिकारियों धीमी गति से कार्य कर रहे है। उन्हें लगता है कि इस बार पोलिंग अधिकारियों को ठीक प्रशिक्षण नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोलिंग अधिकारी मतदाताओं को वोटर आईडी दिखाने के नाम पर परेशान कर रहे है। विधायक होने के बावजूद उनसे भी वोटर आईडी मांगी गई। जबकि उन्होंने जो पर्ची दिखाई उसका मिलान मतदाता सूची से ठीक प्रकार से हो रहा था। उसके बावजूद भी पोलिंग अधिकारी वोटर आईडी दिखाने की जिद करने लगी। उन्होंने कहा कि वोटर आईडी दिखाने की आवश्यकता जब पड़ती है अगर किसी व्यक्ति पर कोई संदेह हो। वो पलवल जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे है ऐसे में उनसे वोटर आईडी मांगना अनुचित है। विधायक करण सिहं दलाल ने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में भाजपा व कांग्रेस का कड़ा मुकाबला है। गांव व शहरी क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को वोट मिल रहे है। 

बाइट : करण सिहं दलाल विधायक कांग्रेस पलवल फाइल नं 3
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.