पलवल: होडल थाना क्षेत्र के गांव सेवली में आईटीआई के छात्र की हत्या का सनसीखेज मामला सामने आया है. परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही दर्जनभर लोगों पर लगाया है. फिलहाल के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस इस मर्डर की गुत्थी को सुलझाने के लिए तफ्तीश में जुट गई है.
हालाकि पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर दर्जनभर लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. गांव सेवली निवासी अजीत ने बताया कि उसका 19 वर्षीय भतीजा पलवल स्थित आईटीआई में पढ़ रहा था. बीती शाम को वह उसके साथ बाइक पर बैठ कर घर पहुंचा ही था कि उसके फोन पर किसी का फोन आया और वह बिना बताए कहीं चला गया.
काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा, तो उसकी तलाश की गई, जिसके बाद उसका शल घर के पीछे लटका मिला. इसके बाद तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया.
आरोप है कि गांव सेवली निवासी छोटे लाल, राधे लाल, मोहित, विनीत सहित इनके अन्य परिवार जनों के साथ किसी बात को लेकर झगडा चल रहा था.
मामले में जांच कर रहे मुंडकटी पुलिस चौकी इंचार्ज शेर सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक के पिता लज्जा राम के बयान पर 10-12 लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हत्या कैसे हुई है, इसका पता पोस्टमार्टम की रिर्पोट आने के बाद ही पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है।