पलवल: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक के घर पर छापा मारकर अवैध दवाइयां बरामद की हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम इंचार्ज ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी डॉक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि सीआईए की टीम द्वारा जिला सिविल सर्जन डाक्टर ब्रहम दीप सिंह को सूचना मिली थी कि हरीनगर निवासी सोनू मेडिकल स्टोर पर अवैध दवाइयां बेचता है.
जिसेक बाद टीम गठित कर सोनू के घर हरीनगर में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान सोनू के घर से सात प्रकार की अवैध दवाइयां बरामद की गई. जिसमें दो दवाइयां गर्भपात की हैं और पांच दवाइयां अलग-अलग प्रकार से प्रतिबंधित हैं. बताया जा रहा है कि इन अवैध दवाइयों को युवाओं को सप्लीमेंट के तौर पर दिया जाता था. जिसके कारण उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा था.
सीआईए टीम के इंचार्ज एएसआई सुरेश ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मेडिकल स्टोर संचालक सोनू नशीली दवाइयां बेचता है. जिसके बाद जिला सिविल सर्जन को इसकी सूचना दी गई.
सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छापेमारी कर सोनू नामक मेडिकल स्टोर संचालक के घर से अवैध दवाइयां बरामद की गई. पुलिस ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक से गहनता से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पहली बार स्पेशल फ्रंटियर फोर्स ने चीनी सेना को चटाई थी धूल