पलवल: पत्नी से तंग आकर 33 साल के शख्स ने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली. मृतक के परिजनों का आरोप है कि मृतक की पत्नी उसे तलाक देने का दबाव बना रही थी.
पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आरोपी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है. मामले की जानकारी देते हुए एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि गांव ताराक निवासी दीनदयाल ने शिकायत दर्ज कराई है कि वो पलवल में घी बेचने का काम करता है. उसका भाई सुधीर कपड़े बेचने का काम करता था.
ये भी पढ़िए: दिल्ली में हुई हिंसा के बाद रोहतक में अलर्ट जारी, सभी आला अफसरों की छुट्टियां रद्द
पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ दर्ज किया मामला
सुधीर ने लगभग तीन साल साल पहवे पलवल के इंद्रपुरी मोहल्ला निवासी ज्योति से शादी की थी. शादी के बाद से ही सुधीर और ज्योति के बीच मन- मुटाव रहने लगा. लड़ाई के बाद दिसबंर 2019 में ज्योति अपने मायके चली गई. सुधीर के भाई ने बताया कि ज्योति सुधीर पर तलाक का दबाव बना रही थी, जिसके चलते सुधीर मानसिक रूप से परेशान हो चुका था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.