पलवल: पलवल के मोहन नगर में सोमवार को हुई बारिश के दौरान एक मकान की दीवार और छत गिर गई. पलवल में हादसा के दौरान मकान मालिक का परिवार घर में मौजूद था. लेकिन वह बेटे की सूझबूझ के चलते किसी तरह बच गए. जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया.
मोहन नगर के रहने वाले हुकम चंद ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करते हैं और मोहन नगर में अपने परिवार के साथ रहते हैं. सोमवार को हुई बारिश के कारण उनके मकान की दीवार अचानक गिर गई. जब मकान की दीवार गिरी, उस समय मकान में उनका बेटा परिवार के सदस्यों के साथ मौजूद था. हालांकि मकान की दीवार गिरते ही वह सभी सदस्यों के साथ मकान से बाहर निकल आए.
इसी दौरान देखते ही देखते मकान की छत भी अचानक गिर गई. गनीमत यह रही कि उसके बेटे की सूझ-बूझ के चलते एक बड़ा हादसा टल गया. उन्होंने बताया कि मकान और दीवार और छत के गिरने से उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि उनके मकान के पास खाली पड़े प्लॉट में बरसात का पानी जमा होता है. पिछले कई वर्षों से बरसात व नालियों का पानी यहां जमा हो रहा था.
पढ़ें : चंडीगढ़ नगर निगम कटौती के बावजूद वसूल रहा है 30 प्रतिशत सीवरेज सेस
खाली प्लॉट में कई-कई फुट पानी भर जाता है. पानी भरने की शिकायत उन्होंने प्लॉट के मालिक से भी की थी और कहा था कि वह प्लॉट में मिट्टी डलवा दें, जिससे प्लॉट में पानी ना भरे. इसके बावजूद इसके प्लॉट मालिक ने उनकी एक नहीं सुनी और आज पलवल में बारिश के कारण उनके मकान की दीवार और छत गिर गई. जिसके कारण उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.