ETV Bharat / state

पलवल: दुकनदार से लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टा भी बरामद - hathin loot accused remand

दुकानदार से लूट करने वाले आरोपियों से रिमांड के दौरान पलवल एवीटी टीम ने कुछ नकदी और वारदात में प्रयोग हथियार बरामद कर लिए. वहीं टीम को अभी तीसरे आरोपी की तलाश है.

hathin loot accused two days police remand completed
पलवल: दुकनदार से लूट करने वाले आरोपी से रिमांड पर 77 हजार समेत चाकू-देशी कट्टा बरामद
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 4:16 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 4:38 PM IST

पलवल: हथीन की मार्केट में परचून दुकानदार से गन प्वाईंट पर लाखों रुपये की नकदी लूटने वाले दो आरोपियों से एवीटी स्टाफ की टीम ने दो दिन की रिमांड पर लिया. इस दौरान टीम ने इन आरोपियों से 77 हजार रुपये, वारदात में प्रयोग एक चाकू, एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस को बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस तीसरे फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

इस बारे में पलवल एवीटी स्टाफ इंचार्ज सुरेश भड़ाना ने बताया कि 26 अक्टूबर की शाम को हथीन मार्केट में परचून की दुकान करने वाले वार्ड नंबर-12 निवासी देवेंद्र से हथियारों के बल पर बाइक सवार तीन युवक लाखों रुपये की नकदी को लूटकर फरार हो गए थे.

पलवल: दुकनदार से लूट करने वाले आरोपी से रिमांड पर 77 हजार समेत चाकू-देशी कट्टा बरामद

पीड़ित ने शिकायत में 2 लाख 75 हजार रुपये बताए थे. जिस संबंध में आरोपी विष्णू उर्फ खड़क सिंह और राहुल उर्फ पप्पल निवासी गांव भैंड़ोली को गिरफ्तार कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था.

आरोपियों से बाइक को तो उसी समय बरामद कर लिया गया था. रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से 77 हजार रुपये, एक चाकू, एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस को बरामद किया गया. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. तीसरे फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

ये भी पढ़ें:-निकिता हत्याकांड: आरोपी रेहान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

पलवल: हथीन की मार्केट में परचून दुकानदार से गन प्वाईंट पर लाखों रुपये की नकदी लूटने वाले दो आरोपियों से एवीटी स्टाफ की टीम ने दो दिन की रिमांड पर लिया. इस दौरान टीम ने इन आरोपियों से 77 हजार रुपये, वारदात में प्रयोग एक चाकू, एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस को बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस तीसरे फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

इस बारे में पलवल एवीटी स्टाफ इंचार्ज सुरेश भड़ाना ने बताया कि 26 अक्टूबर की शाम को हथीन मार्केट में परचून की दुकान करने वाले वार्ड नंबर-12 निवासी देवेंद्र से हथियारों के बल पर बाइक सवार तीन युवक लाखों रुपये की नकदी को लूटकर फरार हो गए थे.

पलवल: दुकनदार से लूट करने वाले आरोपी से रिमांड पर 77 हजार समेत चाकू-देशी कट्टा बरामद

पीड़ित ने शिकायत में 2 लाख 75 हजार रुपये बताए थे. जिस संबंध में आरोपी विष्णू उर्फ खड़क सिंह और राहुल उर्फ पप्पल निवासी गांव भैंड़ोली को गिरफ्तार कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था.

आरोपियों से बाइक को तो उसी समय बरामद कर लिया गया था. रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से 77 हजार रुपये, एक चाकू, एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस को बरामद किया गया. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. तीसरे फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

ये भी पढ़ें:-निकिता हत्याकांड: आरोपी रेहान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

Last Updated : Oct 30, 2020, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.