पलवलः केंद्रीय राज्य मंत्री ने गांव में 21 करोड़ 19 लाख रूपए की लागत से बनाई जाने वाली हथीन डिस्ट्रीब्यूटरी का शिलान्यास किया. राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि साल 1873 में हथीन डिस्ट्रीब्यूटरी बनाई गई थी. लेकिन 146 वर्ष बीत जाने के बाद भी किसी भी सरकार ने इसे मजबूत व पक्का करने का कार्य नहीं किया. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने क्षेत्र के लोगों की वर्षो पुरानी मांग को पूरा कर यहां की जनता पर मनोहर छाप छोड़ी है. उन्होंने कहा कि अब यहां के 52 गांवों के किसानों को बहुत फायदा मिलेगा.
'किसी भी सरकार ने नहीं दिया ध्यान'
लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि वर्ष 1873 में हथीन डिस्ट्रीब्यूटरी बनाई गई थी, लेकिन 146 वर्ष बीत जाने के बाद भी किसी भी सरकार ने इसे मजबूत और पक्का करने का कार्य नहीं किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने क्षेत्र के लोगों की वर्षो पुरानी मांग को पूरा कर दिया है.
21 करोड़ की लागत से होगा डिस्ट्रीब्यूटरी का निर्माण
शनिवार को केंद्रीय मंत्री ने 21 करोड़ 19 लाख की लागत से बनाई जाने वाली हथीन डिस्ट्रीब्यूटरी का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि हथीन रजवाहा का निर्माण कार्य कंक्रीट लाइनिंग से किया जाएगा. जिसकी लंबाई 35 किलोमीटर है और इस पर लगभग 21 करोड़ 19 लाख रूपए खर्च किए जाएगें. जिससे करीब 52 गांवों के किसानों को सिंचाई का फायदा होगा और टेल तक पानी पहुंचाने में सहायता मिलेगी.
'50 करोड़ की लागत से 10 नहरें होंगी पक्की'
कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि योजना के अंर्तगत 23 पुराने एवं जर्जर पुलों व हेड रेगुलेटर का पुननिर्माण कार्य भी किया जाएगा. ये निर्माण कार्य 6 महीने की अवधि में पूरा कर दिया जाएगा. राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मानपुर और डाडका रजवाहों को भी पांच-पांच करोड़ रूपए की लागत से पक्का करने का काम किया जा रहा है. हथीन डिस्ट्रब्यूटरी के साथ करीब 10 नहरों को पक्का करने के लिए बजट की मंजूरी के लिए भेज दिया गया है. लगभग 50 करोड़ रूपए की लागत से उक्त नहरों को भी पक्का किया जाएगा.
ग्रामीणों ने राज्य मंत्री को सौंपा मांग पत्र
राज्य मंत्री के दौरे के दौरान बहीन गांव की पंचायत द्वारा गांव की समस्याओं का एक मांग पत्र कृष्णपाल गुर्जर को सौंपा गया. राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने स्थानीय लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही ग्रामीणों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इसके लिए सरकार द्वारा हर संभव कोशिश की जा रही है.