पलवल: हरियाणा यूपी बॉर्डर पर गुरुवार सुबह से ही पुलिस द्वारा लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है ताकि यूपी से किसान हरियाणा में दाखिल ना हो सकें. इस दौरान मौके पर ड्यूटी मजिस्टेट पुलिस बल के साथ बॉर्डर पर डटे हुए हैं और यूपी से हरियाणा में आने वाले हर वाहन की चेकिंग की जारी है.
हरियाणा यूपी बॉर्डर तैनात ड्यूटी मजिस्ट्रेट गौरव कुमार, नायब तहसीलदार और होडल के डीएसपी बलबीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ डटे हुए हैं. देश के विभिन्न राज्यों से किसान आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए किसान दिल्ली पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. किसान दिल्ली में दाखिल ना हो पाए उसके लिए दिल्ली से सटी सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है.
पलवल में भी हरियाणा यूपी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात है और हर एक वाहन की चेकिंग की जा रही है. प्रशासन को डर है की कहीं कोई असमाजिक तत्व किसान आंदोलन की आड़ में उपद्रव मचाने की कोशिश न करें. मौके पर मौजूद ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार गौरव कुमार ने बताया की किसी भी सूरत में यूपी के किसानों को दिल्ली नहीं जाने दिया जाएगा और उनको बॉर्डर से ही वापस कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़िए: पंजाब से आए किसानों ने टोहाना में तोड़े पुलिस बैरिकेड्स
वहीं मौके पर मौजूद डीएसपी बलवीर सिंह ने बताया कि वो सुबह से ही लगातार पुलिस बल के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं और किसानों की वेशभूषा में आने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश से कोई भी किसान दिल्ली के लिए बॉर्डर से जाना चाहेगा तो उसको किसी भी स्थिति में हरियाणा और दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.