पलवल: बस डिपो में कार्यरत रोडवेज कर्मचारियों ने उत्पीड़न की कार्रवाई के खिलाफ जीएम के नाम सुप्रिडेंट को एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान रोडवेज कर्मचारियों ने पलवल जीएम को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द इस कार्रवाई को वापस नहीं लिया गया तो वह आगामी 6 दिसंबर को पलवल डिपो पर 2 घन्टे का काम छोड़ प्रदर्शन करेंगे.
पलवल जीएम को चेतावनी: हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य सुमेर ने कहा कि अंबाला बस डिपो में चालक की हत्या के विरोध में 15 नवंबर को पूरे प्रदेश भर में हरियाणा रोडवेज का कर्मचारियों द्वारा एक दिन का चक्का जाम किया गया था. न्याय के लिए सभी कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए थे. सांझा मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल की हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ बैठक भी हुई थी, जिसमें परिवहन मंत्री ने मौजूद उच्च अधिकारियों को समझौते के अनुसार स्पष्ट मौखिक निर्देश दिए कि मृतक के आश्रित को एक पक्की नौकरी और 15 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए.
कर्मचारियों की क्या है मांगें?: हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा की मांग है कि 14 और 15 नवंबर की हड़ताल को कार्य दिवस के रूप में मानकर किसी भी कर्मचारी के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जाए. परिवहन मंत्री की बैठक के समझौते का पलवल जीएम द्वारा उल्लंघन किया गया है और कर्मचारियों को नोटिस स्पष्टीकरण एवं हड़ताल के समय का वेतन काटकर कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है.
6 दिसंबर को काम छोड़ प्रदर्शन: सांझा मोर्चा का पलवल बस डिपो के जीएम से मांग है कि उनके द्वारा की गई इस कार्रवाई को तुरंत वापस लिया जाए. अगर इस कार्रवाई को वापस नहीं लिया जाता है तो 6 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पलवल बस डिपो में 2 घंटे का काम छोड़ प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान आम जनता और विभाग को राजस्व की हानि होगी उसकी जिम्मेदारी पलवल जीएम की होगो. अगर उसके बावजूद भी इस कार्रवाई को वापस नहीं लिया जाता है तो एक बड़े आंदोलन का भी निर्णय लिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पलवल जीएम से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने उनका फोन रिसीव नहीं किया. उनके कार्यालय पहुंचने पर पता चला है कि पलवल जीएम छुट्टी पर हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, परिवहन मंत्री के साथ हुई तीन दौर की बैठक, इन मांगों पर बनी सहमति
ये भी पढ़ें: करनाल में हरियाणा रोडवेज की बस ने छात्र को कुचला, गुस्साए साथियों ने जमकर की तोड़फोड़, चालक और कंडक्टर फरार