पलवल: सोमवार को पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का आभार जताया। हर्ष कुमार ने कहा की हरियाणा के डिप्टी सीएम ने खाद पर जो जीसटी लगने के लिए जा रही थी उसको नहीं लगने दिया, जिससे देश के किसानों में खुशी है. किसानों ने दुष्यंत चौटाला का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि आज देश के लोग दुष्यंत में ताऊ देवीलाल की छवि देख रहे हैं.
हर्ष कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि आज जो हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला किसानों के मसीहा बन गए हैं. उन्होंने बताया कि गुड्स एवं सर्विस टैक्स यानी जीएसटी काउंसिल की बैठक दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई. यह बैठक देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई.
इस बैठक में उर्वरकों सहित कई वस्तुओं पर जीएसटी दर बढ़ाने का निर्णय लिया जाना था, लेकिन हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उर्वरकों पर जीएसटी बढ़ाने का विरोध किया. उन्होंने बताया कि इतना कि दुष्यंत ने कहा था कि देश के कृषि प्रधान राज्यों के लिए बहुत मुश्किल होगा कि उर्वरकों की जीएसटी दर 5 से 18 फीसदी कर दी जाए. जिसका सीधा असर किसानों पर पड़ेगा और उनकी फसल पर भी पड़ेगा. उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों के मंत्रियों ने भी बाद में दुष्यंत का साथ दिया.
उन्होंने कहा आज देश का किसान दुष्यंत का गुणगान कर रहा है और चारों तरफ से किसानों और देश के लोगों द्वारा बधाई दी जा रही है. देश के लोग कह रहे हैं कि दुष्यंत में ताऊ देवीलाल की छवि दिखाई दे रही है और दुष्यंत ही किसानों का भला कर सकता है. पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने इसके किए दुष्यंत का आभार जताया.
ये भी पढ़िए: CORONA EFFECT: हरियाणा के सभी जेलों में नए कैदियों को अलग रखा जाएगा