पलवल: बागवानी विभाग की एक्सीलेंस विलेज (उत्कृष्ट गांव) योजना के अंर्तगत जिले के होडल में एकीकृत बागवानी केंद्र के तहत दो गावों को उत्कृष्ट गांव (Haryana villages in excellent village scheme) योजना में शामिल किया गया है. वहीं चुने गए गावों में से पांच - पांच किसानों का चयन किया गया है. जिन्हें बागवानी की आधुनिक तरीके से खेती करने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया ओर उसके उपरांत बागवानी विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के अंर्तगत राज्य सरकार द्वारा अनुदान दिया गया है.
जिला बागवानी अधिकारी डॉ.अब्दुल रज्जाक ने बताया कि बागवानी विभाग द्वारा इजराइल की तर्ज पर उत्कृष्ट गांव योजना शुरू की गई है जिसके अंतर्गत हरियाणा प्रदेश में 11 सेंटर बनाए गए है. इस योजना में प्रदेश के अलग-अलग गांवों को शामिल किया गया है. पलवल जिले के होडल में एकीकृत बागवानी केंद्र के तहत गांव मीरापुर व गांव गढ़ी पट्टी को उत्कृष्ट गांव योजना में शामिल किया गया है. वहीं चुने गए गांवों में पांच- पांच किसानों का चयन किया गया है. जिन्हें बागवानी की आधुनिक तरीके से खेती करने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है.
![उत्कृष्ट गांव आयोजना में पलवल के पांच लोग चयनित](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14520610_bnijnakj.png)
उसके उपरांत बागवानी विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के अंर्तगत राज्य सरकार द्वारा अनुदान दिया गया है. बागवानी विभाग किसानों को आत्मनिर्भर बनाना चाहता है. नई तकनीकों के जरिये किसान बेहतर कृषि कर पाए. वहीं विभाग द्वारा किसानों प्रदान की गई अनुदान राशी से किसान बागवानी की खेती कर आत्मनिर्भर बन रहे है. उत्कृष्ट गांव योजना के तहत विभाग द्वारा दी गयी अनुदान राशि से किसान खेत में खीरा की फसल लगाने की तैयारी की जा रही है. उत्कृष्ट गांव योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर और पॉवर टीलर के लिए भी अनुदान दिया गया है.
![उत्कृष्ट गांव योजना में पलवल के गांव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14520610_hall.jpg)
योजना के अनुसार गांव मीरापुर में किसान गजराज को नेट हाऊस लगाने के लिए 90 प्रतिशत अनुदान राशी दी गई है. किसान गजराज सिहं ने बताया कि बागवानी विभाग की योजना के अनुसार एक एकड़ में नेट हाऊस लगाया गया है. बगावानी विभाग के अधिकारियों की देखरेख में आधुनिक उपकरण और तकनीक से खेती कर रहे है और फसल भी अच्छी आ रही है. वहीं उन्होंने सरकार की इस योजना की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि राज्य और केंद्र सरकार किसानों का काफी अचे से ध्यान रख रही है. सरकार की योजनाओं से उन्हें काफी लाभ मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- नूंह में टमाटर की खेती की तरफ बढ़ रहा किसानों का रुझान, बागवानी विभाग कर रहा मदद
मीरापुर गांव के किसान जयप्रकाश, भूप सिहं ने भी सरकार की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे है और अन्य किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती करने के बारे मेंभी जागरूक कर रहे है. वहीं बागवानी विशेषज्ञ डा. शालनी जडोन ने बताया कि एक्सीलेंस विलेज (उत्कृष्ट गांव) योजना के अंर्तगत किसानों को आधुनिक तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है. जिसमें पॉली हाऊस, वर्किंग टनल, लो टनल के बोर में विस्तृत जानकारी दी गई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP