पलवल : हरियाणा में लगता है कि बदमाश बेकाबू होते जा रहे हैं और पुलिस सो रही है . हालात ये है कि बदमाश खुलेआम बीच सड़क पर गुंडागर्दी करने से डर नहीं रहे. ताज़ा मामला पलवल की न्यू कॉलोनी का है जहां बदमाशों ने बीच सड़क गुंडागर्दी करते हुए तमाम हदें पार कर दी और पुलिस दूर-दूर तक कहीं नज़र नहीं आई.
बदमाशों ने तोड़फोड़ कर मारी गोली : बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता अंकित चौहान 3 दिसंबर की रात को निजी काम से बाहर गए हुए थे. जब वे घर लौटे तो बदमाश उनका पीछा कर रहे थे और पीछा करते-करते उनके घर तक पहुंच गए. उन्होंने अपने घर के पास कार रोकी ही थी कि आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश कार से नीचे उतरते हैं. उनके हाथों में डंडे और हथियार थे. अंकित के मुताबिक बस एक आरोपी मिलन के चेहरे पर कोई नकाब नहीं था.आरोपियों ने कार से उतरते ही अंकित पर डंडे-हथियारों से हमला बोल दिया. पहले तो उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई. फिर बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी. शिकायतकर्ता अंकित चौहान के मुताबिक आरोपी मिलन ने जान से मारने की नीयत के साथ उस पर गोली चलाई, लेकिन गोली उसके पैर में लग गई, वर्ना उसकी जान भी जा सकती थी.
वारदात का सीसीटीवी आया सामने : वहीं हंगामे का शोर सुन अंकित के परिजन घर से निकले. तभी बदमाश वहां से फरार हो गए. अंकित के मुताबिक बदमाशों ने जाते-जाते गाड़ी में रखा पर्स भी लूट लिया. उसमें करीब चार हजार रुपए थे. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कशिश रावत, ललित सिरोही, मिलन सोलंकी समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पूरी वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
ये भी पढ़ें : रोहतक में बेखौफ बदमाश, पिस्टल लेकर महिला को घर के बाहर से दी धमकी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात