पलवल: नेशनल हाईवे नंबर 19 स्थित सहकारी चीनी मिल में भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण शार्ट शर्किट बताया गया है. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़िया भी मौके पर पहुंच गई और करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया.
इस संबंध में फायर ऑफिसर रामेश्वर सिंह ने बताया कि आज उन्हें दोपहर को सूचना मिली कि पलवल की सहकारी चीनी मिल के गोदाम नंबर - 3 में आग लग गई है. आग लगने की सूचना मिलते ही वो अपनी दमकल विभाग की 5 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए.
उन्होंने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि उन्हें होडल और हथीन से भी दमकल विभाग की गाड़िया बुलानी पड़ी और करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद दमकल विभाग की 7 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि गोदाम नंबर - 3 में चीनी की लाखो बोरियां रखी हुई थी. जिनमे शार्ट शर्किट के कारण यह भीषण आग लगी थी. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.
उन्होंने बताया कि गोदाम के आधे हिस्से में रखी चीनी की बोरियों को आग से बचा लिया गया है और आधे हिस्से में रखी चीनी की कुछ बोरियां आग में जलकर खाक हो गई. वहीं कुछ में पानी भर गया है. उन्होंने बताया कि इस आग में कितना नुकसान हुआ है. उसके बारे में अभी कुछ नहीं बताया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- कोरोना से जंगः आयुर्वेदिक उपायों से बढ़ाए अपनी इम्युनिटी पावर