पलवल: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का धरना जारी है. किसानों ने 18 फरवरी को रेल रोकने एलान किया है. धरने पर बैठे किसानों ने कहा कि 17 फरवरी को सभी किसान नेताओं के साथ मीटिंग की जाएगी और मीटिंग में तय किया जाएगा कि किस जगह पर रेल रोकनी है.
किसानों ने कहा कि किसानों का उद्देश्य रेल को रोकना नहीं. उनका मकसद सरकार को ये दिखाना है कि किसान अब एकजुट हैं. किसानों ने कहा कि बुधवार को होने वाली बैठक में तय किया जाएगी कि किस स्टेशन पर ट्रेन रोकनी है.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन के दौरान बीजेपी सरकार का होगा पतन- ओपी चौटाला
उन्होंने कहा कि पलवल जिले में लगभग 7 रेलवे स्टेशन पड़ते हैं. सभी पर ट्रेन रोकी जाएगी या एक ही जगह एकत्रित होकर रेल रोकी जाएगी. इस पर भी विचार किया जाएगा, लेकिन किसानों ने कहा कि रेल जरूर रोकी जाएगी. उन्होंने उसके लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं. किसानों ने कहा कि वो सरकार से अब आर-पार लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं.