पलवल: नेशनल हाइवे-19 पर धरने पर बैठे किसान शनिवार को केएमपी-केजीपी एक्सप्रेस वे को जाम करेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर केएमपी एक्सप्रेस वे सुबह 11 से 4 बजे तक जाम किया जाएगा. किसानों का कहना है कि जरूरी सेवाओं के वाहनों को नहीं रोका जाएगा. वहीं किसानों ने स्पष्ट किया है कि कृषि कानून वापस और एमएसपी गारंटी बिल बनाए जाने पर ही आंदोलन समाप्त किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर सिरसा में निकाली जाएगी बाइक रैली
आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर धरना स्थल पर किसान नेताओं ने कहा है कि जब तक कृषि कानून रद्द नहीं होते तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अब सर्दियों का मौसम जा चुका है और किसानों ने गर्मियों की भी पूरी तैयारी कर लगी है. किसानों ने बताया कि उन्होंने अपने टेंटों में पंखे लगा लिए हैं और आने वाले दिनों में धरना स्थल पर झोपडी बनाई जाएंगी जिसमें कूलर की व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ें: पलवल: किसानों के धरने को समर्थन देने जोधपुर गांव से पहुंचे सैकड़ों किसान
किसान नेता मास्टर महेन्द्र सिंह चौहान और राजकुमार ओलिहान ने कहा कि संयक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर केएमपी-केजीपी एक्सप्रेस वे को जाम किया जाएगा और टोल बैरियर पर बैठकर जनसभा की जाएगी. वहीं चोपाई और रागनियां आयोजित की जाएंगी. उन्होंने बताया कि आसपास के गांवों से किसान ट्रेक्टर-ट्रालियों में धरना स्थल पर आएंगे और एक्सप्रेस वे को 11 बजे जाम कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पलवल: आशा और आंगनवाड़ी वर्करों को दी गई पीएनडीटी की ट्रेनिंग
उन्होंने बताया कि सात मार्च को कर्नाटक से एमएसपी के लिए शुरू होने वाली यात्रा में भी यहां के किसान समय समय पर शामिल होंगे और पलवल पहुंचने पर यात्रा का स्वागत भी किया जाएगा वहीं किसानों ने आठ मार्च को धरना स्थल पर किसान महिला दिवस मनाने का फैसला किया है.