ETV Bharat / state

हरियाणा: ढाबा कर्मचारी ने साथी पर किया हमला, मौके पर हुई मौत - पलवल कोल्ड ड्रिंक बोतल से हत्या

Palwal Dhaba Employee Murder: हरियाणा के पलवल जिले में एक ढाबे पर कार्यरत कर्मचारी ने अपने साथी पर कोल्ड ड्रिंक की कांच की बोतल से हमला कर दिया. बोतल सिर पर लगने से उसकी मौत हो गई.

Palwal Dhaba Employee Murder
Palwal Dhaba Employee Murder
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 7:42 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 8:01 PM IST

पलवल: शहर पलवल (Palwal) के थाना क्षेत्र स्थित एलएनटी के पास स्थित ढाबे पर बर्तन साफ करने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति के सिर में कांच की बोतल से हमला (Man Attacked By bottle) कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने ढ़ाबा मालिक की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

शहर थाना प्रभारी उदयभान ने बताया कि पलवल के बाली नगर निवासी प्रवीण कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसने बल्लभगढ़-पलवल मार्ग (Ballabhgarh-palwal Road) पर एलएनटी के पास सन्नी नाम से ढ़ाबा खोल रखा है. ढ़ाबे पर बिहार निवासी लक्ष्मण पिछले तीन वर्ष से बर्तन साफ करने का काम करता था. लक्ष्मण मानसिक रूप से कमजोर था. लक्ष्मण के साथ ही बिहार निवासी राकेश भी ढ़ाबे पर काम करता है. दस नवंबर की रात करीब 11 बजे प्रवीण ढ़ाबे को बंद करके अपने कमरे में सोने के लिए चला गया और वर्कर बाहर खाना खा रहे थे.

रात करीब डेढ़ बजे एक वर्कर ने बताया कि लक्ष्मण के सिर में आरोपी राकेश ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल से हमला कर दिया और वह बेहोश पड़ा हुआ है. पीड़ित ने भागकर लक्ष्मण को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी.

ये पढे़ं- सोनीपत डबल मर्डर: पुलिस ने आरोपियों पर रखा 1 लाख का इनाम, पोस्टर जारी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक राकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर नामजद आरोपी राकेश के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

पलवल: शहर पलवल (Palwal) के थाना क्षेत्र स्थित एलएनटी के पास स्थित ढाबे पर बर्तन साफ करने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति के सिर में कांच की बोतल से हमला (Man Attacked By bottle) कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने ढ़ाबा मालिक की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

शहर थाना प्रभारी उदयभान ने बताया कि पलवल के बाली नगर निवासी प्रवीण कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसने बल्लभगढ़-पलवल मार्ग (Ballabhgarh-palwal Road) पर एलएनटी के पास सन्नी नाम से ढ़ाबा खोल रखा है. ढ़ाबे पर बिहार निवासी लक्ष्मण पिछले तीन वर्ष से बर्तन साफ करने का काम करता था. लक्ष्मण मानसिक रूप से कमजोर था. लक्ष्मण के साथ ही बिहार निवासी राकेश भी ढ़ाबे पर काम करता है. दस नवंबर की रात करीब 11 बजे प्रवीण ढ़ाबे को बंद करके अपने कमरे में सोने के लिए चला गया और वर्कर बाहर खाना खा रहे थे.

रात करीब डेढ़ बजे एक वर्कर ने बताया कि लक्ष्मण के सिर में आरोपी राकेश ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल से हमला कर दिया और वह बेहोश पड़ा हुआ है. पीड़ित ने भागकर लक्ष्मण को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी.

ये पढे़ं- सोनीपत डबल मर्डर: पुलिस ने आरोपियों पर रखा 1 लाख का इनाम, पोस्टर जारी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक राकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर नामजद आरोपी राकेश के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

Last Updated : Nov 11, 2021, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.