पलवल: पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने स्थानीय विश्राम गृह में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि केजीपी (ईस्टर्न पेरीफिरल एक्सप्रेस-वे) से अलीगढ़-पलवल रोड (Aligarh Palwal Road) के लिए इन्टरचेंज बनाने के लिए गांव पेलक में 55 कनाल 16 मरले भूमि अधिग्रहण की गई है. अवार्ड के अनुसार अधिग्रहित भूमि के लिए 3 करोड़ 80 लाख 24 हजार 813 रूपए निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में गांव पेलक में जमीन का रेट 2.5 करोड़ रूपए प्रति एकड़ है. सरकार को कलेक्टर रेट से चार गुणा ज्यादा मुआवजा किसानों को देना चाहिए.
करण सिंह दलाल ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) ने इंटरचेंज बनाने का कार्य शीघ्र शुरू नहीं किया गया तो आगामी 22 जुलाई को लघु सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. विरोध प्रदर्शन में रजवाहों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाने, पर्याप्त मात्रा में बिजली की सप्लाई करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन दिया जाएगा. करण सिंह दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्ट्राचार चरम सीमा पर है. प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. प्रदेश में महंगाई व बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. करण सिंह दलाल ने रसूलपुर रेलवे ओवर ब्रिज व बामनीखेड़ा रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य तय समय सीमा में पूरा नहीं करने को लेकर भी सरकार को घेरने का काम किया.