पलवल: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रेसवार्ता के दौरान केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की जनता ही नहीं पूरे देश की जनता परेशान है, क्योंकि आज देश में चारों तरफ महंगाई की मार आम जनता पर पड़ रही है.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि देश में हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी में नंबर वन प्रदेश बन गया है और उसी के साथ साथ अब जनता पर पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की मार फिर पड़ गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में लगभग पेट्रोल और डीजल पर बहुत कम टैक्स होता था, लेकिन आज बीजेपी के शासनकाल में पेट्रोल और डीजल पर सरकार ने जो टैक्स बढ़ाया, उसने आम जनता की कमर तोड़कर रख दी है.
ये भी पढ़िए: विधानसभा के अंदर कांग्रेस नेता चारों खाने चित गिरेंगे: विज
इसके आगे दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने दो करोड़ प्रतिवर्ष युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन, नौकरी देने की बात तो दूर सरकार युवाओं को नौकरियों से हटा रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के चारों तरफ किसान लगभग 90 दिनों से धरने पर बैठा है, लेकिन उसके बाद भी सरकार हट बनाए हुए है.
दीपेंद्र हुड्डा ने किया मुआवजे का ऐलान
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को 2 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी.