पलवल: लोकसभा चुनाव को लेकर पलवल जिला प्रशासन ने अनोखी पहल करते हुए जिले में आर्दश मतदान केंद्र, सखी मतदान केंद्र व दिव्यांग मतदान केंद्र बनाए है. लोकतंत्र के महापर्व को मनाने के लिए सभी मतदान केंद्रों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. बताया जा रहा है कि मतदाताओं का स्वागत फूलों के साथ किया जाएगा.
पलवल जिला प्रशासन की तरफ पहल गई है कि जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए आर्दश मतदान केंद्र, सखी मतदान केंद्र व दिव्यांग मतदान केंद्र बनाए गए है. पलवल के सल्लागढ़ स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में आर्दश बूथ बनाया गया है.
आर्दश बूथ को दुल्हन की तरह सजाया गया है. विद्यायल के गेट पर फूल व लड़ियों से सजावट की गई है. बूथ के अदंर दरियां बिछाई गई हैं. लाईन में लगने वाले मतदाताओं के लिए पंखें लगवाए गए हैं. मतदाताओं के लिए पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था की गई है.
बूथ पर पहुंचने वाले दिव्यांग जनों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा रैंप बनाए गए है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाता अपने मत का प्रयोग करें और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें ताकि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में मत प्रतिशत अन्य लोकसभा सीटों के मुकाबले अधिक हो सके.