पलवल: गुरुवार को प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि हुई. ओले सड़कों पर ऐसे बिछे थे मानो आप हरियाणा नहीं बल्कि हिमाचल या फिर किसी पहाड़ी क्षेत्र में आ गए हों. ओलावृष्टि से जहां सूबे में भीषण ठंड हो गई है तो वहीं दूसरी भारी बरसात और ओलावृष्टि के चलते किसानो की फसलें बर्बाद हो गई.
किसानों पर आफत के ओले
होडल में देर रात से हो रही बरसात से किसानों के चेहरे खुश थे, लेकिन सुबह होते ही बरसात के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई. ये ओले करीब 20 मिनट तक गिरे जिसके कारण किसानों की मेहनत पर आफत आ गई. अनुमान लगाया जा रहा है कि ओले गिरने से 60 प्रतिशत तक फसल खराब हो गई है. वहीं किसानों ने सरकार से गिरदावरी की मांग की है.
किसानों ने की गिरदावरी की मांग
किसानों ने बताया कि होडल में सिर्फ एक ही गेहूं की फसल होती है. जिस पर किसानों का गुजारा होता है. वो भी अब ओलावष्टि की भेंट चढ़ गई है. ऐसे में किसानों ने सरकार से तुरंत प्रभाव से गिरदावरी कराकर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की.
ये भी पढ़िए: अरुण सूद बनेंगे चंडीगढ़ भाजपा के नए अध्यक्ष, सीएम मनोहर लाल करेंगे घोषणा
पंजाब, राजस्थान में आंधी, बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के चलते पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बारिश, आंधी की चेतावनी जारी की है. अगले दो दिनों में हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में बारिश हो सकती है. साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और त्रिपुरा में अगले दो दिन घना कोहरा छाया रहेगा.