ETV Bharat / state

किसानों पर आफत बनकर बरसे ओले, होडल में खड़ी फसल खराब - पलवल में गिरे ओले

होडल में देर रात से हो रही बरसात से किसानों के चेहरे खुश थे, लेकिन सुबह होते ही बरसात के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई. अनुमान लगाया जा रहा है कि ओले गिरने से 60 प्रतिशत तक फसल खराब हो गई है.

crop damaged due to hailstorm in palwal
किसानों पर आफत बनकर बरसे ओले
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 12:30 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 12:47 PM IST

पलवल: गुरुवार को प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि हुई. ओले सड़कों पर ऐसे बिछे थे मानो आप हरियाणा नहीं बल्कि हिमाचल या फिर किसी पहाड़ी क्षेत्र में आ गए हों. ओलावृष्टि से जहां सूबे में भीषण ठंड हो गई है तो वहीं दूसरी भारी बरसात और ओलावृष्टि के चलते किसानो की फसलें बर्बाद हो गई.

होडल में आफत की बारिश

किसानों पर आफत के ओले
होडल में देर रात से हो रही बरसात से किसानों के चेहरे खुश थे, लेकिन सुबह होते ही बरसात के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई. ये ओले करीब 20 मिनट तक गिरे जिसके कारण किसानों की मेहनत पर आफत आ गई. अनुमान लगाया जा रहा है कि ओले गिरने से 60 प्रतिशत तक फसल खराब हो गई है. वहीं किसानों ने सरकार से गिरदावरी की मांग की है.

किसानों ने की गिरदावरी की मांग
किसानों ने बताया कि होडल में सिर्फ एक ही गेहूं की फसल होती है. जिस पर किसानों का गुजारा होता है. वो भी अब ओलावष्टि की भेंट चढ़ गई है. ऐसे में किसानों ने सरकार से तुरंत प्रभाव से गिरदावरी कराकर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की.

ये भी पढ़िए: अरुण सूद बनेंगे चंडीगढ़ भाजपा के नए अध्यक्ष, सीएम मनोहर लाल करेंगे घोषणा

पंजाब, राजस्थान में आंधी, बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के चलते पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बारिश, आंधी की चेतावनी जारी की है. अगले दो दिनों में हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में बारिश हो सकती है. साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और त्रिपुरा में अगले दो दिन घना कोहरा छाया रहेगा.

पलवल: गुरुवार को प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि हुई. ओले सड़कों पर ऐसे बिछे थे मानो आप हरियाणा नहीं बल्कि हिमाचल या फिर किसी पहाड़ी क्षेत्र में आ गए हों. ओलावृष्टि से जहां सूबे में भीषण ठंड हो गई है तो वहीं दूसरी भारी बरसात और ओलावृष्टि के चलते किसानो की फसलें बर्बाद हो गई.

होडल में आफत की बारिश

किसानों पर आफत के ओले
होडल में देर रात से हो रही बरसात से किसानों के चेहरे खुश थे, लेकिन सुबह होते ही बरसात के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई. ये ओले करीब 20 मिनट तक गिरे जिसके कारण किसानों की मेहनत पर आफत आ गई. अनुमान लगाया जा रहा है कि ओले गिरने से 60 प्रतिशत तक फसल खराब हो गई है. वहीं किसानों ने सरकार से गिरदावरी की मांग की है.

किसानों ने की गिरदावरी की मांग
किसानों ने बताया कि होडल में सिर्फ एक ही गेहूं की फसल होती है. जिस पर किसानों का गुजारा होता है. वो भी अब ओलावष्टि की भेंट चढ़ गई है. ऐसे में किसानों ने सरकार से तुरंत प्रभाव से गिरदावरी कराकर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की.

ये भी पढ़िए: अरुण सूद बनेंगे चंडीगढ़ भाजपा के नए अध्यक्ष, सीएम मनोहर लाल करेंगे घोषणा

पंजाब, राजस्थान में आंधी, बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के चलते पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बारिश, आंधी की चेतावनी जारी की है. अगले दो दिनों में हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में बारिश हो सकती है. साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और त्रिपुरा में अगले दो दिन घना कोहरा छाया रहेगा.

Intro:एंकर:-पलवल, होडल में सुबह भारी बरसात व ओलावृष्टि के चलते किसानो की फसले बर्बाद हो गई। किसानो ने सरकार से गिरदावरी करने व मुआवजा देने की मांग की है। करीब 4 गांवो के किसानो की फसल को नुकसान हुआ है।Body:वीओ:- होडल में देर रात से हो रही बरसात से किसानों के चेहरे खुश थे। लेकिन सुबह होते ही बरसात के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई। यह ओले की बरसात करीब 20 मिनट तक हुई जिसके कारण किसानो की मेहनत पर आफत आ गई। अब किसानो की फसल करीब 60 प्रतिशत खराब हो गई है। किसानो ने कहा की इस ओला वृष्टि से करीब करीब बैढा पट्टी व गोढ़ोता, पेंगलतु सहित कई गांवो की फसल खराब हो गई है।

बाइट-किसान राजीव, फाइल:-2
बाइट-बीरपाल किसान, फाइल:-3

वीओ- किसानो ने कहा की होडल में केवल एक ही फसल जो गेहू की फसल होती है इसी पर यहां के किसान गुजारा करते है और यह फसल भी ओलावष्टि की भेंट चढ़ गई है। वही किसानो ने ओलावष्टि से खराब फसल की गिरदाबरी कराने की मांग की है किसानो ने सरकार से गुहार लगाई है की गिरदावली कराकर उचित मुआवजा दिया जाए।

बाइट:-नरेश किसान, फाइल:-4
बाइट:-विनोद, किसान, फाइल:-5Conclusion:पलवल- किसानो ने सरकार से गिरदावरी करने व मुआवजा देने की मांग की है। करीब 4 गांवो के किसानो की फसल को नुकसान हुआ है।
सुबह होते ही बरसात के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई। यह ओले की बरसात करीब 20 मिनट तक हुई जिसके कारण किसानो की मेहनत पर आफत आ गई।
किसानो की फसल करीब 60 प्रतिशत खराब हो गई है।
इस ओला वृष्टि से करीब करीब बैढा पट्टी व गोढ़ोता, पेंगलतु सहित कई गांवो की फसल खराब हो गई है।
होडल में केवल एक ही फसल जो गेहू की फसल होती है इसी पर यहां के किसान गुजारा करते है और यह फसल भी ओलावष्टि की भेंट चढ़ गई
किसानो ने ओलावष्टि से खराब फसल की गिरदाबरी कराने की मांग की है
किसानो ने सरकार से गुहार लगाई है की गिरदावली कराकर उचित मुआवजा दिया जाए।
Last Updated : Jan 17, 2020, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.