पलवल: देव नगर कॉलोनी में कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद इलाके के लोगों ने मृतक के अंतिम संस्कार को लेकर बवाल खड़ा कर दिया. जब एंबुलेंस कोरोना संदिग्ध को लेकर नगर निगम द्वारा चिन्हित श्मशान घाट में पहुंची तो इलाके के लोगों ने कहा कि यहां कोरोना संदिग्ध का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पलवल पुलिस ने लोगों को समझाया और बताया को कोरोना संदिग्ध और कोरोना संक्रमित की मौत होने पर यहीं पर अंतिम संस्कार किया जाना है. इससे खतरे की कोई बात नहीं है.
ये भी पढ़ें- नारनौंद में नहर में पानी नहीं आने से किसान परेशान, अनाज मंडी के बाहर दिया धरना
मौके पर पहुंचे स्थानीय एसएचओ नायब सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि यहां पर कोरोना संदिग्ध के अंतिम संस्कार को लेकर कुछ लोगों ने विरोध किया है. इस पर पुलिस ने लोगों से बात की और उनको समझाने का काम किया.
गौरतलब है कि 52 वर्षीय राजू पुत्र नत्थी जो मीनार गेट के पास फलों की रेहड़ी लगाता था और पिछले एक सप्ताह से बीमार था. जिसमें कोरोना के लक्षण देखे जा रहे थे. गुरुवार सुबह अचानक जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया. इसके बाद उसकी मौत हो गई. सभी को ये डर था कि कहीं राजू कोरोना संक्रमित तो नहीं इसलिए किसी ने शव को हाथ तक नहीं लगाया.