पलवल: हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवाली लाल ने सोमवार को शुगर मिल पलवल का शुभारंभ किया. इस दौरान उनके साथ पलवल विधायक दीपक मंगला, हथीन विधायक प्रवीण डागर, हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के वाईस चेयरमैन मेहरचंद गहलोत भी उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि भविष्य में पलवल शुगर मिल में भी एथेनाल प्लांट लगाया जाएगा.
मुख्यमंत्री के घोषणा को किया गया पूरा: गहलोत
हरियाणा सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2018 में मिल की पेराई क्षमता को बढ़ाने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि मिल के पेराई की क्षमता को बढ़ा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : किसानों की सरकार को चेतावनी,'गन्ने का MSP 400 करो नहीं तो...'
उन्होंने कहा कि मिल की पेराई क्षमता दो फेज में बढ़ाई जाएगी. प्रथम चरण में पेराई क्षमता को 1600 टीसीडी से बढ़ाकर 1900 टीसीडी कर दी गई है. जबकी दूसरे चरण में 1900 टीसीडी से बढ़ाकर 2200 टीसीडी कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पलवल शुगर मिल की रिकवरी 10.16 प्रतिशत है जो कि अन्य शुगर मिलों के मुकाबले बेहतर है. उन्होंने किसानों से अपील की कि गन्ने की फसल को साफ-सुधरा करने के बाद ही मिल में लेकर आए ताकि रिकवरी सही बनी रहे.
सहकारित मंत्री ने दिए अधिकारियों को निर्देश
सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शुगर मिल की विशेष कड़ी किसान है. पेराई शत्र के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए. किसानों की समस्या का तत्परता के साथ निदान किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को सलाह देते हुए कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहीए. मंत्री ने कहा कि शुगर मिल सभी अधिकारी,कर्मचारी व किसानों के सहयोग से चलाई जाएगी तो पलवल शुगर मिल के परिणाम भी बेहत्तर होगें.