पलवल: हथीन में सीएम की होने वाली प्रगति रैली की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन और भाजपा नेता जुटे हुए हैं. भाजपा के तमाम नेता और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रैली के सुरक्षा मानकों और तैयारियों का जायजा लिया.
बता दें, हथीन के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में हेलीपैड बनाया गया है. अनाज मंडी के शैड में साफ-सफाई और कुर्सियां लगाने का काम जारी है. वहीं भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं में बैनर और पोस्टर लगाने की होड़ लगी है. पूरे शहर को बैनरों और पोस्टरों से भर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- भिवानी के इस गांव में पुरातत्व विभाग कर रहा खुदाई, मिल सकते हैं हड़प्पा के अवशेष
जिला भाजपा के तमाम नेता और विधायक रैली स्थल का दौरा कर चुके हैं. हरियाणा प्रगति रैली का संबोधन करने से पहले मुख्यमंत्री हथीन से ही पलवल जिले की 26 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से तैयार चार बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
हथीन के एसडीएम वकील अहमद ने बताया कि 23 फरवरी को हथीन (पलवल) में सीएम मनोहर लाल की रैली होनी है. इसको लेकर लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि इस रैली में सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा.