पलवल: जिले के गांव धतीर में चलाए जा रहे फर्जी क्लीनिक पर सीएम फ्लाइंग व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी (CM Flying Raid Palwal) की. छापेमारी के दौरान क्लीनिक से प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की गई. इस दौरान क्लीनिक संचालक किसी भी प्रकार का दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी फर्जी डॉक्टर (Palwal Fake Doctor) को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. सीएम फ्लाइंग की टीम ने क्लीनिक से एलोपैथिक दवाइयां, स्टेथोस्कोप व रक्तचाप उपकरण बरामद किए हैं.
मामले में धतीर थाना पुलिस ने आरोपी क्लीनिक संचालक के खिलाफ इंडियन मेडिकल काउसिंल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार सीएम फ्लाइंग ने जिला स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डॉ. दीपकिशोर के साथ गांव धतीर स्थित जीवन पॉली क्लीनिक पर छापेमारी की. छापे के दौरान क्लीनिक संचालक गांव टहरकी निवासी ललित कुमार बीमार लोगों का उपचार करते पाया गया. टीम ने संचालक से डिग्री दिखाने के लिए कहा तो वह कोई मेडिकल डिग्री नहीं दिखा पाया.
ये भी पढ़ें- कैथल में मिठाई के गोदाम पर सीएम फ्लाइंग की रेड, भारी मात्रा में मिले मक्खी-मच्छर
टीम ने मौके पर कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी दवाइयां व अन्य सामान बरामद किया. बता दें कि इनमें कई प्रतिबंधित दवाइयां भी शामिल थीं, जिन्हें बिना डॉक्टर की अनुमित के ना तो बेचा जा सकता है और ना ही उपचार के लिए दिया जा सकता है. पुलिस ने आरोपी क्लीनिक संचालक ललित कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउलोड करें Etv Bharat App