पलवल: प्रशासन की तरफ से लोकसभा चुनावों से पहले कड़े दिशा निर्देश जारी कर दिए गए थे. जिस में अवैध और वैध हथियारों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी. साथ ही पुलिस ने लाइसेंसी असला धारकों को अपने क्षेत्र के थाने में असले को जमा करने के आदेश भी दिए हुए हैं.
रविवार के दिन होडल सीआईए की गश्त के दौरान दो युवको के पास से 2 पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 12 बोर का पोना बन्दुक और 9 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं. जांच अधिकारी ने बताया कि चुनावों का समय चल रहा है और ये दोनों आरोपी यूपी से सस्ते दामों पर असला ला कर हरियाणा में मेंहगेरेट में बेचते हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है और आगामी कार्रवाई चल रही है.