ETV Bharat / state

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पलवल दौरा, राज्य स्तरीय झलकारी बाई जयंती समारोह में होंगे शामिल - झलकारी बाई जयंती समारोह

Chief Minister Manohar Lal On Palwal Tour: सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पलवल के दौरे पर रहेंगे. सीएम राज्य स्तरीय झलकारी बाई जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

Chief Minister Manohar Lal On Palwal Tour
Chief Minister Manohar Lal On Palwal Tour
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 19, 2023, 8:56 PM IST

पलवल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को पलवल के दौरे पर रहेंगे. यहां सीएम राज्य स्तरीय झलकारी बाई जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. सीएम के पलवल आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी पुख्ता कर लिए गए हैं. रविवार को पलवल से बीजेपी विधायक दीपक मंगला ने समारोह स्थल का दौरा किया और वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया.

इस अवसर पर पलवल विधायक दीपक मंगला ने कहा कि पलवल हुडा सेक्टर-2 चौक के पास आयोजित होने वाले इस जयंती समारोह को ऐतिहासिक बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पलवल में इस समारोह का आयोजन होना, इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. इतिहास में झलकारी बाई की वीरता के अनेक प्रमाण हैं. ऐसी वीरांगना के सम्मान में इस कार्यक्रम का आयोजन कर सरकार महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का काम कर रही है. समारोह के आयोजन को लेकर प्रदेश की जनता में भी उत्साह का माहौल है.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह में आने वाले लोगों के लिए सभी सुविधाएं सुचारू रूप से होनी चाहिए. कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पार्किंग, सुरक्षा, सेक्टर वाइज बैठने की व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पीने का पानी व टॉयलेट आदि की व्यवस्था सही प्रकार से करवाई जाए. उन्होंने कहा इस समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विचारों को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुचेंगे. बता दें सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की ओर से झलकारी बाई की उपलब्धियों व उनके जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 28 नवंबर को चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक, शीतकालीन सत्र की तारीखों पर लग सकती है मुहर

पलवल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को पलवल के दौरे पर रहेंगे. यहां सीएम राज्य स्तरीय झलकारी बाई जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. सीएम के पलवल आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी पुख्ता कर लिए गए हैं. रविवार को पलवल से बीजेपी विधायक दीपक मंगला ने समारोह स्थल का दौरा किया और वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया.

इस अवसर पर पलवल विधायक दीपक मंगला ने कहा कि पलवल हुडा सेक्टर-2 चौक के पास आयोजित होने वाले इस जयंती समारोह को ऐतिहासिक बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पलवल में इस समारोह का आयोजन होना, इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. इतिहास में झलकारी बाई की वीरता के अनेक प्रमाण हैं. ऐसी वीरांगना के सम्मान में इस कार्यक्रम का आयोजन कर सरकार महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का काम कर रही है. समारोह के आयोजन को लेकर प्रदेश की जनता में भी उत्साह का माहौल है.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह में आने वाले लोगों के लिए सभी सुविधाएं सुचारू रूप से होनी चाहिए. कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पार्किंग, सुरक्षा, सेक्टर वाइज बैठने की व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पीने का पानी व टॉयलेट आदि की व्यवस्था सही प्रकार से करवाई जाए. उन्होंने कहा इस समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विचारों को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुचेंगे. बता दें सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की ओर से झलकारी बाई की उपलब्धियों व उनके जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 28 नवंबर को चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक, शीतकालीन सत्र की तारीखों पर लग सकती है मुहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.