पलवल: जिले में फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से वृद्ध पेंशन बनवाने का मामला सामने आया (fake old age pension in palwal) है. इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दरअसल सीएम फ्लाइंग की ओर से फेक पेंशन डॉक्यूमेंट के मामले में शिकायत दी गई है. जिन 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है उनमें जिला समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है.
दरअसल पलवल सीएम फ्लाइंग को इस मामले की सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने फर्जी आयु प्रमाण पत्र और फर्जी वोटर कार्ड के जरिए पेंशन (Fake Pension document Palwal) हासिल की है. ऐसे में सीएम फ्लाइंग के द्वारा इन लोगों के सभी दस्तावेजों को चेक किया गया और संबंधित विभागों से दस्तावेजों का असली डाटा लिया गया. इसके बाद पता चला कि इन लोगों ने जो दस्तावेज मुहैया कराए हैं वह पूरी तरह से नकली हैं. इस मामले में जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारी सहित कर्मचारी भी शामिल हैं और कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से नकली दस्तावेजों को तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें- समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने 215 लोगों की बनाई फर्जी पेंशन, RTI में हुआ खुलासा
फर्जी आयु मेडिकल और फर्जी वोटर कार्ड के द्वारा लाभार्थियों को 60 साल से ज्यादा का दिखाया गया है. इस मामले में समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व रीबड गांव के रहने वाले रामबीर, रामलाल, सतवीर, कमला, धर्मवीर, चतर सिंह, पुष्पा देवी सहित अन्यों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App