पलवल: शनिवार को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा रेल बजट पेश किया गया. इसमें पलवल जिले को बड़ी सौगात दी गई है. उसी को लेकर होडल क्षेत्र से भाजपा के विधायक जगदीश नायर ने रेल मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि जो पलवल जिले को रेल मंत्री ने सौगात दी है वो उनका बहुत धन्यवाद करते हैं, क्योंकि जब भी रेल बजट पास होता है उसमें पलवल जिले को रेल मंत्री द्वारा कुछ ना कुछ जरूर दिया जाता है.
उन्होंने कहा कि बदरपुर बॉर्डर से लेकर होडल तक नई रेल लाइन बिछाने का प्रावधान रखा गया है और पलवल के रेलवे स्टेशन और होडल के रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण कराने का भी इस बजट में प्रावधान रखा गया है. ये पलवल जिले के लिए एक बड़ी सौगात है.
ये भी पढे़ं- किसान रैली में विधायक बलराज कुंडू ने अभय चौटाला पर साधा निशाना, संयोजकों ने माइक वापस लिया
विधायक जगदीश ने कहा कि जो कोरोना काल के समय से होडल पलवल से लोकल ट्रेन बंद हैं, इसके लिए वो मुख्यमंत्री से बात करेंगे ताकि वो रेल मंत्री से ट्रेनों को इन रूटों पर दोबारा से चलाने का आग्रह करें. इससे दैनिक यात्रियों को सबसे ज्यादा लाभा होगा.
उन्होंने कहा कि पलवल जिले में सात रेलवे फाटक हैं. रेलवे फाटक पर भी अंडरपास बनवाने के लिए रेल मंत्री को प्रस्ताव भेजा जाएगा, ताकि रेलवे फाटक पर हो रही दुर्घटनाओं से लोगों को निजात मिल सके. जगदीश नायर कहा कि वो जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलेंगे ओर रेलवे के अधूरे कामों को पूरा करवाएंगे.