पलवल: किसान मोर्चे पर उत्तर प्रदेश के मीरापुर से विधायक अवतार सिंह भड़ाना पहुंचे और किसानों को अपने संबोधन में कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि सरकार को किसानों की बात हर हाल में माननी पड़ेगी और कृषि कानूनों को वापस लेना होगा. भड़ाना ने कहा कि किसानों को थोड़ा संयम बरतना होगा.
उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए वो लगातार दौरे कर रहे हैं और इसलिए आज पलवल में किसानों से मिलने पहुंते हैं. उन्होंने कहा कि वो उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के किसानो से भी निरंतर मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: मानकपुर गांव में बीजेपी-जेजेपी नेताओं के विरोध में लगे पोस्टर
उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि 26 जनवरी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान दिल्ली पहुंचे और पूरी ताकत के साथ अपनी मांगों को रखें. उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर कोई जुल्म करने लगे तो सर झुका कर नीचे बैठ जाना होगा और संयम बरतना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें: कुर्सी के लालच में राव इंद्रजीत ने छोड़ा कांग्रेस का दाम- राव अजित
किसानों के संबोधन के दौरान भड़ाना ने कहा कि हम ये दिल्ली में बता देंगे कि हमने घुटने अंग्रेजों के आगे भी नहीं टेके, जबकि हम सरकार के घुटने जरूर टिका देंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस और सेना में किसानों के बेटे ही तैनात हैं और उन्हें कोई मौका नहीं देना है कि किसानों के खिलाफ कोई कारवाई करें.