पलवल: उस मां की क्या बेबसी रही होगी ये तो कोई नहीं जानता मगर लावारिस पड़ी इस नन्ही सी जान को पलवल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-8 पर खड़े ईएमयू शटल की 136 नंबर की बोगी में जिसने भी देखा हर कोई हिल गया. सर्दी के मौसम में ट्रेन में ये बच्ची लोगों को शॉल में लिपटी मिली.
बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ
सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और बच्ची को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया. चिकित्सकों ने मेडिकल के बाद बच्ची को स्वस्थ घोषित कर बाल कल्याण समिति को सौंप दिया और मां-बाप की तलाश में जुट गई
बच्ची को भेजा गया फरीदाबाद सरकारी एजेंसी
सूचना मिलते बाल कल्याण समिति की सदस्य अल्पना मित्तल अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंची और उन्होंने बताया कि बच्ची अब पूरी तरह से स्वस्थ्य है और ये 10-15 दिन की है. उन्होंने कहा कि बाल कल्याण समिति ने अपनी कार्रवाई पूरी कर बच्ची को फरीदाबाद स्थित सरकारी एजेंसी में भिजवा दिया गया है. क्योंकि पांच साल तक बच्चों के लिए पलवल में कोई सरकारी एजेंसी नही है. इसलिए बच्ची को फरीदाबाद भिजवाया गया है. जहां पर तीन महीने तक बच्ची को रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर तीन महीने में बच्ची के माता-पिता का पता नहीं लगा तो उसे गोद देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: पंचकूला में जेबीटी कैंडिडेट्स पर चली वाटर कैनन, सीएम आवास का करने जा रहे थे घेराव