पलवलः फरीदाबाद से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार अवतार भड़ाना चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर पर निशाना साधते नजर आए. भड़ाना ने कहा कि कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में काम कराने की बजाय जनता को लूटने का काम किया है.
अवतार भड़ाना ने कृष्णपाल गुर्जर पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रूपए का घोटाला किया है. इस दौरान कांग्रेसी उम्मीदवार ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि फरीदाबाद की जनता इस बार बीजेपी को सबक सिखाने का काम करेगी.