पलवल: गांव फुलवाड़ी में परचून की दूकान पर अवैध शराब की धरपकड़ करने पहुंची पुलिस टीम पर मकान मालिक ने लाठी डंडो से हमला कर दिया. परिवार की महिलाओं ने मकान की छत पर चढ़ कर पथराव किया. इसी दौरान आरोपियों ने देशी कट्टे से फायर कर दिया.
घटना में एक सहायक उपनिरीक्षक सहित 6 कर्मचारी घायल हो गए हैं. जिनमें से दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस सम्बन्ध में पुलिस ने थाना प्रभारी की शिकायत पर पांच नामजद सहित दर्जनों महिला और पुरषों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पलवल में अवैध धंधो में लिप्त आरोपियों द्वारा पुलिस को पीटने का यह पहला मामला नहीं है. जिले में अवैध तस्करों के हौसले बुलंद हैं. आय दिन अवैध शराब की तस्करी बढ़ती जा रही है. रात सुचना मिलने पर फुलवाड़ी गांव में पुलिस अवैध शराब तस्करो को पकड़ने पहुंची थी पुलिस को सुचना मिली थी की एक परचून की दूकान के सामने भारी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई थी सुचना के आधार पर पुलिस ने गांव में पुलिस टीम के साथ छापा मारा जिसमें दुकान के सामने 45 पेटी अवैध शराब रखी हुई मिली.
पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया था शराब को अपने कब्जे में ले लिया. अचानक लगभग दर्जनभर महिला और पुरूषों ने लाठी डंडो से लेश होकर पुलिस पर हमला कर दिया. एक युवक ने पुलिस पर जान से मरने की नियत से अवैध कट्टे से फायर कर दिया. आरोपियों ने जहां पुलिस पर फायर किया वहीं पथराव और लाठी डंडो से भी पुलिस वालों की जम कर पिटाई की. आरोपी को भी पुलिस की हिरासत से छुड़वा लिया. पुलिस ने इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की बदनामी ना हो इस डर से चुप्पी साधे बैठी है. मामले को लेकर कुछ भी बताने से मना कर रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है.