ETV Bharat / state

Palwal Crime News: पलवल पुलिस ने हथियारों का जखीरा किया बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार - पलवल की खबरें

Palwal Crime News: पलवल पुलिस अवैध हथियारों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार रात पुलिस ने करमन बॉर्डर के पास नाकाबंदी कर एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है, आरोपी के पास से 13 देसी कट्टे बरामद किए हैं.

Arms dealer arrested in Palwal
Arms dealer arrested in Palwal
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 5:03 PM IST

पल‍वल: जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. शुक्रवार रात को होडल सीआईए पुलिस को हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक बार फिर हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने करमन बॉर्डर पर नाकाबंदी कर एक आरोपी (Arms Dealer Arrested in Palwal) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 13 देसी कट्टे बरामद किए हैं. आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लिया हैं. बता दें कि होडल सीआईए पुलिस ने यूपी और हरियाणा के करमन बॉर्डर पर नशा तस्करों और अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अपना अभियान शुरू कर दिया है.

पिछले हफ्ते ही होडल की सीआईए पुलिस ने करमन बॉर्डर के पास नाकाबंदी के दौरान अवैध हथियार बरामद किये थे. वहीं फिर एक बार फिर होडल की सीआईए पुलिस ने शुक्रवार रात को एक युवक को दर्जनों अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर जंगशेर ने बताया कि देर रात को उन्हें सूचना मिली कि एक युवक अवैध हथियारों के साथ होडल से गुजरेगा. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम गठित कर बिछौर रोड के पास नाकेबंदी की गयी. नाकेबंदी के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार को जांच के लिए रोका गया. कार की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए. पुलिस टीम ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें- Palwal Crime News: बैंक से निकली महिला के बैग से उड़ाए 38 हजार रूपये

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संजीद उर्फ हनीफ बताया गया है. आरोपी संजीद जिला नूंह के गांव बिछौर के सुकेडिया का निवासी है. पुलिस ने शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लिया हैं. इंस्पेक्टर जंगशेर ने कहा कि अभी तक आरोपी से पूछताछ के दौरान पता चला है कि वह राजस्थान के अलवर जिले के मुसेपुर गांव से हथियारों को खरीद कर लाया था. आरोपी हथियारों को अपने साथ गांव बिछौर ले जा रहा था. वहीं आरोपी के संजीद उर्फ हनीफ के खिलाफ पहले भी चार अपराधिक मामले में होडल, फरीदाबाद, नूंह व राजस्थान के थानों में दर्ज हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat App

पल‍वल: जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. शुक्रवार रात को होडल सीआईए पुलिस को हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक बार फिर हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने करमन बॉर्डर पर नाकाबंदी कर एक आरोपी (Arms Dealer Arrested in Palwal) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 13 देसी कट्टे बरामद किए हैं. आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लिया हैं. बता दें कि होडल सीआईए पुलिस ने यूपी और हरियाणा के करमन बॉर्डर पर नशा तस्करों और अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अपना अभियान शुरू कर दिया है.

पिछले हफ्ते ही होडल की सीआईए पुलिस ने करमन बॉर्डर के पास नाकाबंदी के दौरान अवैध हथियार बरामद किये थे. वहीं फिर एक बार फिर होडल की सीआईए पुलिस ने शुक्रवार रात को एक युवक को दर्जनों अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर जंगशेर ने बताया कि देर रात को उन्हें सूचना मिली कि एक युवक अवैध हथियारों के साथ होडल से गुजरेगा. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम गठित कर बिछौर रोड के पास नाकेबंदी की गयी. नाकेबंदी के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार को जांच के लिए रोका गया. कार की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए. पुलिस टीम ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें- Palwal Crime News: बैंक से निकली महिला के बैग से उड़ाए 38 हजार रूपये

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संजीद उर्फ हनीफ बताया गया है. आरोपी संजीद जिला नूंह के गांव बिछौर के सुकेडिया का निवासी है. पुलिस ने शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लिया हैं. इंस्पेक्टर जंगशेर ने कहा कि अभी तक आरोपी से पूछताछ के दौरान पता चला है कि वह राजस्थान के अलवर जिले के मुसेपुर गांव से हथियारों को खरीद कर लाया था. आरोपी हथियारों को अपने साथ गांव बिछौर ले जा रहा था. वहीं आरोपी के संजीद उर्फ हनीफ के खिलाफ पहले भी चार अपराधिक मामले में होडल, फरीदाबाद, नूंह व राजस्थान के थानों में दर्ज हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.